जानिए... जयपुर मंडी के भाव: ऊंचे भावों पर कमजोर लिवाली से चना नरम, स्टॉकिस्टों की खरीद से गेहूं और मजबूत - News Summed Up

जानिए... जयपुर मंडी के भाव: ऊंचे भावों पर कमजोर लिवाली से चना नरम, स्टॉकिस्टों की खरीद से गेहूं और मजबूत


Hindi NewsLocalRajasthanJaipurChana Softens Due To Weak Buying At High Prices, Wheat Strengthens Due To Purchase Of Stockistsजानिए... जयपुर मंडी के भाव: ऊंचे भावों पर कमजोर लिवाली से चना नरम, स्टॉकिस्टों की खरीद से गेहूं और मजबूतजयपुर एक दिन पहलेकॉपी लिंकऊंचे भावों पर लिवाली कमजोर हाेने से शनिवार काे जयपुर मंडी में चना मिल डिलीवरी में 50 रुपए क्विंटल की गिरावट रही। लेकिन दाल-दलहन पड़ा रहा। दूसरी तरफ, स्टॉकिस्टों की खरीदारी से गेहूं मिल डिलीवरी 40 रुपए क्विंटल और चढ़ गया। माेटा अनाज के भावों में बदलाव नहीं हुअा। सामान्य कारोबार से सरसाें, ग्वार सीड व चीनी के भावों में बदलाव नहीं हुआ।अनाज: गेहूं मिल डिलीवरी 2260-2300, गेहूं दड़ा 2100-2150, मक्का लाल 2450-2500, बाजरा 1950-2000, ज्वार पीली 2000-2050, नया जौ लूज 2900-3000 रुपए प्रति क्विंटल।गुड़-चीनी: चीनी 3700-3850, गुड़ 3300-3500 रुपए प्रति क्विंटल टैक्स पेड। दाल-दलहन: मूंग मिल डिलीवरी 6000-7000, मोठ 5500-6000, चौला 4000-4500, उड़द 6000-6500, चना जयपुर लाइन 5050-5250, मूंग मोगर 8500-9000, मूंग छिलका 7500-8500, उड़द मोगर 7000-8500, अरहर दाल 8500-9000, चना दाल मीडियम 5900-5950, चना दाल बोल्ड 6250-6300 रुपए प्रति क्विंटल। तेल-तिलहन: सरसों 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों मिल डिलीवरी 7225-7230, सरसों कच्ची घाणी तेल 14900, कांडला पाम 14500, कांडला सोया रिफाइंड 14900, मूंगफली तेल गुजरात 15750-15800 रुपए प्रति क्विंटल। ग्वार व ग्वारगम: ग्वार जयपुर लाइन 5950-6050, ग्वारगम जोधपुर 11500 रुपए प्रति क्विंटल।


Source: Dainik Bhaskar March 26, 2022 23:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */