जानिए, कैसे करें विंडोज पीसी की सिक्योरिटी को फ्री में पुख्ता - News Summed Up

जानिए, कैसे करें विंडोज पीसी की सिक्योरिटी को फ्री में पुख्ता


नई दिल्‍ली, अमित निधि। इन दिनों साइबर क्राइम से जुड़े मामले तेजी से बढ़े हैं। इससे बचने के लिए पीसी में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, क्योंकि यह न सिर्फ खतरनाक वायरस, मैलवेयर आदि से पीसी को सुरक्षित रखता है, बल्कि सिस्टम की स्पीड को भी बनाए रखता है। एंटीवायरस सॉफ्टवेयर सिस्टम में मौजूद वायरस को स्कैन कर उसे डिलीट कर देता है। अगर पीसी के लिए फ्री वर्जन वाले एंटीवायरस की तलाश कर रहे हैं, तो ये आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं...बिटडिफेंडर एंटीवायरसविंडोज पीसी की सिक्योरिटी के लिए यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यह पीसी को वायरस, मैलवेयर, ट्रोजन्स, रैनसमवेयर, स्पाइवेयर के साथ फिशिंग वेबसाइट से सुरक्षित रखता है। इसका यूजर इंटरफेस क्लीन है, जो आपको पसंद आ सकता है। यह एंटीवायरस बैकग्राउंड में रन करता है। इसके साथ अच्छी बात यह है कि बाय डिफॉल्ट सभी तरह की फिशिंग वेबसाइट्स को ब्लॉक कर देता है। इस तरह से यह आपके संवेदनशील डाटा को प्रोटेक्ट करता है। साथ ही, यह पीसी में मौजूद एक्टिव एप्स को मॉनीटर करता है और किसी तरह का खतरा होने पर रियल टाइम में एक्शन लेकर उसे डिलीट कर देता है। इसका इस्तेमाल विंडोज पीसी के अलावा, मैक, एंड्रॉयड और आइओएस डिवाइस के लिए भी किया जा सकता है।https://www.bitdefender.co.uk/solutions/free.htmlसोफोस होमअगर आप घर के कंप्यूटर के लिए फ्री वर्जन वाले एंटीवायरस को ट्राई करना चाहते हैं, तो फिर यह आपके लिए पावरफुल टूल हो सकता है। इसके फ्री वर्जन की मदद से तीन कंप्यूटर को एक साथ प्रोटेक्ट कर सकते हैं। यह वायरस, मैलवेयर, रैनसमवैयर, फिशिंग वेबासाइट आदि से पीसी को सुरक्षित रखता है। अच्छी बात यह है कि रियल टाइम में खतरे को पहचान कर ऑटोमैटिकली वायरस व मैलवेयर को ब्लॉक और रिमूव कर देता है। इसके अलावा, इसमें पैरेंटल वेब फिल्टरिंग, बैंकिंग प्रोटेक्शन, आइडेंटिटी प्रोटेक्शन आदि जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। प्रीमियम वर्जन का 30 दिनों का फ्री ट्रायल भी ले सकते हैं। यह विंडोज के साथ मैक, एंड्रॉयड और आइओएस को भी सपोर्ट करता है।https://home.sophos.com/en-us.aspxपांडा फ्री एंटीवायरसविंडोज पीसी की सिक्योरिटी के लिए आप इसे भी ट्राई कर सकते हैं। यह इस्तेमाल करने में आसान है। बस कुछ क्लिक में इसे इंस्टॉल किया जा सकता है। उन यूजर्स के लिए यह आसान हो सकता है, जो ज्यादा टेक सेवी नहीं हैं। यह एंटी-मैलवेयर, एंटी-स्पाईवेयर जैसे फीचर्स से लैस है। इसका इस्तेमाल क्लाउड डाटाबेस के साथ भी किया जा सकता है। अगर प्रीमियम वर्जन से तुलना करें, तो इसमें आपको शॉपिंग प्रोटेक्शन, डाटा बैकअप्स, फाइल एनक्रिप्शन आदि जैसे फीचर्स नहीं मिलते हैं, लेकिन यह रियल टाइम में मैलवेयर और स्पाईवेयर से पीसी को प्रोटेक्ट करता है। विंडोज के अलावा, इसका इस्तेमाल एंड्रॉयड, मैक और आइओएस के साथ भी किया जा सकताहै।https://www.pandasecurity.com/en/homeusers/solutions/free-antivirus/Posted By: Arun Kumar Singhडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran June 09, 2020 16:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */