4 /7 भगवान कृष्ण का है वरदानपौराणिक कथाओं के अनुसार, स्वाहा राजा दक्ष की पुत्री का नाम है। दक्ष ने अग्निदेव से स्वाहा का विवाह किया था। इसके अलावा स्वाहा प्रकृति की एक कला था, जिसे भगवान श्रीकृष्ण का वरदान प्राप्त था कि केवल उसी के कारण देवतागण आहुति को ग्रहण कर पाएंगे। साथ ही अग्निदेव को हविष्यवाहक (हवन योग्य सामग्री को देवताओं तक पहुंचानेवाला) भी कहा जाता है। अग्निदेव की पत्नी स्वाहा के पावक, पवमान और शुचि नामक के तीन पुत्र भी हुए।
Source: Navbharat Times April 02, 2020 08:03 UTC