किसानों के लिए जादुई फूल (Magical Flower) सभी तरह की आर्थिक तंगी को दूर करने का एक अच्छा रास्ता है. तो आइए इस जादुई बिजनेस के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं...इस जगह होती है जादुई फूल की खेतीजादुई फूलों की खेती (Cultivation of Magical Flowers) भारत के उत्तर प्रदेश जिला बुंदेलखंड में की जाती है. यह फूल खेत में 6 महीने के अंदर पूरी तरह खिल जाते हैं और बाजार में बिकने के लिए तैयार हो जाते हैं. बंजर खेत में भी होगी अच्छी पैदावारहमारे देश में ऐसे कई किसान हैं, जिनकी भूमि बंजर हो चुकी है और वह इस पर किसी भी तरह की खेती नहीं करते हैं. लेकिन जादुई फूल की खेती बंजर जमीन (Magical Flower Cultivation on Barren Land) पर भी किसान भाइयों को अच्छी पैदावार देती है.
Source: Dainik Jagran May 27, 2023 17:16 UTC