जागरण न्यू मीडिया ने गूगल न्यूज इनिशिएटिव के साथ किया कोलाबरेशन, कंटेट मैनेजमेंट को मजबूत करने की दिशा में करेंगे काम - News Summed Up

जागरण न्यू मीडिया ने गूगल न्यूज इनिशिएटिव के साथ किया कोलाबरेशन, कंटेट मैनेजमेंट को मजबूत करने की दिशा में करेंगे काम


जागरण न्यू मीडिया(जेएनएम) को गूगल न्यूज इनिटिएटिव के साथ जुड़ने पर गर्व है। इस कोलाबरेशन का मकसद एक स्मार्ट कंटेट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) को डेवलेप कर कंटेट क्रिएशन को मजबूत बनाना है। यह पार्टनरशिप मौजूदा सीएमएस सिस्टम में जेएनएम के संपादकीय प्रभाव को बढ़ाएगी। यह सीएमएस अपनी एडवांस AI/ML और NLP क्षमताओं के साथ कंटेट क्रिएशन और समराइजेशन, यूजर एक्सपिरिएंस,एसईओ ऑप्टिमाइजेशन और ऑपरेशनल इफिशिएंसी में सुधार लाएगा।जागरण न्यू मीडिया के एडिटर-इन-चीफ राजेश उपाध्याय ने सीएमएस के संपादकीय लाभों पर जोर देते हुए कहा, ''सीएमएस की AI/ML और NLP क्षमताओं ने जेएनएम की कंटेट क्रिएशन को अपग्रेड किया है। ऑटोमैटेड कंटेट प्रोसेस, कंटेट वॉल्यूम में बढ़ोत्तरी, सुव्यवस्थित तरह से काम करना और पैराफ्रेजिंग, स्पेल चेकिंग और ग्रामर वेरिफिकेशन केलिए बाहरी टूल्स पर निर्भर रहने की जरूरत इससे समाप्त हो गई है। समय के साथ यह एडिटोरियल टीम की क्षमता और उत्पादकता को और बढ़ाने में योगदान देगा क्योंकि इससे कंटेट डेवलेपमेंट के स्ट्रैटेजिक और क्रिएटिल पहलुओं पर फोकस करने में आसानी होगी।''पार्टनरशिप को लेकर उत्साहित है जागरण परिवारइस पार्टनरशिप के बारे में बात करते हुए जागरण न्यू मीडिया के सीओओ गौरव गुप्ता ने कहा, ''हम एक अत्याधुनिक स्मार्ट कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) बनाने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। जेएनएम के कंटेट क्रिएशन पर इसका काफी पॉजिटिव असर हुआ है। हमें विश्वास है कि यह आंतरिक प्रक्रियाओं को व्यवस्थित करेगा, दक्षता को बढ़ावा देगा और क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म तालमेल को सुविधाजनक बनाएगा। अगर इसे संक्षेपर में कहा जाए तो यह सीएमएस केवल एक टेक्नोलॉजी का अपडेट नहीं है बल्कि एक अच्छा और प्रभावशाली कंटेट देने के जेएनएम के वादे को पूरा करने में एक बड़ा सपोर्ट है। यह सीएमएस, कंटेट प्रोडक्शन की मात्रा को बढ़ाता है, थर्ड पार्टी टूल्स पर निर्भरता को कम करता है और कंटेट क्रिएशन के प्रोसेस को आसान बनाता है। एसईओ ऑप्टिमाइजेशन के लिए इस सीएमएस ने सर्च इंजन रैंकिंग में जेएनएम की परफॉर्मेंस सुधारी है। यह कोलाबरेशन, कंटेट मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी में में एक महत्वपूर्ण लीप का प्रतीक है, और हमडिजिटल परिदृश्य पर इसके प्रभाव को लेकर उत्साहित हैं। एसईओ स्कोर और टैग्स के जेनरेशन, एसईओ फ्रेंडली कीवर्ड्स, कैची हैडलाइन्स और गूगल की गाइडलाइन्स के हिसाब से वीडियो कंटेट में बदलाव कर, इस सीएमएस ने काफी सुधार किए हैं। कम्पनी, मल्टीमीडिया कंटेट पब्लिश करती है, जिसमें दिन की 7000 स्टोरीज और 40 वीडियोज शामिल हैं। ''जागरण न्यू मीडिया के बारे में जानेंजेएनएम भरोसेमंद और तथ्यात्मक कंटेट देने के लिए प्रतिबध्द है। जो न्यू इंडिया को नॉलेज, इंफॉर्मेशन और एक सशक्त और प्रगतिशील समाज की आवाज की तरफ मजबूत बनाता है। नेशनल और हाइपरलोकल न्यूज को कवर करने के लिए कंपनी की कई वेबसाइट हैं जिनमें www.jagran.com, www.naidunia.com,www.inextlive.com, www.punjabijagran.com, www.gujaratijagran.com और english.jagran.com शामिल हैं। इसके अलावा, तीन भाषाओं में लीडिंग हेल्थ वेवसाइट www.onlymyhealth.com, महिलाओं पर फोकस करने वाला पोर्टल www.herzindagi.com और एजुकेशन के लिए www.jagranjosh.com भी जागरण का हिस्सा हैं। www.vishvasnews.com, 12 भाषाओं में लीडिंग फैक्ट चेकिंग वेबसाइट है और www.jagranplay.com एक गेमिंग वर्टिकल हैं। रॉकेटशिप फिल्म्स भी जागरण न्यू मीडिया का इन-हाउस प्रोडक्शन हाउस है।


Source: Dainik Jagran December 26, 2023 12:05 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...