जाकिर नाइक ने किया दावा- जांच एजेंसियां मुझे आरोपों में फंसाने के लिए बेचैन - News Summed Up

जाकिर नाइक ने किया दावा- जांच एजेंसियां मुझे आरोपों में फंसाने के लिए बेचैन


खास बातें जाकिर नाइक का जांच एजेंसियों पर राजनीतिक दबाव में उन्हें फंसाने का आरोप कहा- जांच एजेंसियां अपने राजनीतिक आकाओं के इशारे पर काम कर रहीं ईडी ने जाकिर नाइक पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया थाविवादित इस्लामिक धर्मगुरू जाकिर नाइक (Zakir Naik) ने जांच एजेंसियों पर राजनीतिक दबाव में उन्हें फंसाने के आरोप लगाए हैं. रेड कॉर्नर नोटिस प्राप्त करने की ईडी(Enforcement Directorate) की कोशिशों पर जाकिर नाइक ने यह आरोप लगाए. मुंबई में जारी किए गए बयान में नाइक ने कहा, 'भारतीय एजेंसियां इतनी बेचैन क्यों हैं, ये बेचैनी अपने राजनीतिक आकाओं के निर्देशों का पालन करने के लिए है क्या?' उसने दावा किया कि वह भारतीय एजेंसियों के झूठे दावों से अपना नाम हटवाने की कोशिश कर रहा है.' नाइक ने दावा किया कि जांच एजेंसियां उसके खिलाफ दो बार आरसीएन जारी कराने की कोशिश में नाकाम रही हैं और अब उसके खिलाफ धनशोधन के आरोपों में इसकी कोशिश कर रही हैं.


Source: NDTV June 12, 2019 03:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...