Hindi NewsLocalPunjabJalandharThe Nurse From CAREMAX Hospital Hanged The Suicide, When The Police Arrived, She Was Removed From The Fan And Laid The Corpse On The Bed. Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपजांच में जुटी पुलिस: CAREMAX हॉस्पिटल की नर्स ने फंदा लगा की सुसाइड, पुलिस पहुंची तो पंखे से उतारकर बैड पर रखी थी लाशजालंधर 16 घंटे पहलेकॉपी लिंकसुसाइड की जांच करती पुलिस।जालंधर में मशहूर CAREMAX हॉस्पिटल की स्टाफ नर्स ने अपने क्वार्टर में पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जब पुलिस पहुंची तो उसकी लाश पंखे से नीचे उतारकर बैड पर रखी हुई थी। चश्मदीदों के मुताबिक एक युवक यहां आया था। जिसके बाद पुलिस ने अब पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। हालांकि मृतका के मोबाइल में इस संबंध में कोई जानकारी हो सकती है। जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।पंखे पर लगाया फंदा।फिल्लौर की रहने वाली लड़की शिवालिक अपार्टमेंट में की सुसाइडजानकारी के मुताबिक फिल्लौर की कंदोला रोड गांव पासला की रहने वाली रजिया सुल्ताना इस हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स की जॉब कर रही थी। वह मखदूमपुरा स्थित शिवालिक अपार्टमेंट्स में रहती थी। शुक्रवार दोपहर सुसाइड की सूचना मिली तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने उसके सभी कमरे खंगाले। हालांकि उससे कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।इसमें संदिग्ध बात यह है कि जब पुलिस वहां जांच करने पहुंची तो उसकी किचन का सामान काफी बिखरा व टूटा पड़ा हुआ था। हालांकि फिलहाल पुलिस जांच की बात कहते हुए मृतका के वारिसों का इंतजार कर रही है।मृतका रजिया सुल्ताना का आधार कार्डमोबाइल कब्जे में लेकर जांच कर रही पुलिसपुलिस के मुताबिक फिलहाल सुसाइड का कारण पता नहीं चल सका। जब हम पहुंचे तो लाश उतारी हुई थी। उन्होंने कहा कि शुरूआती जांच में यह सुसाइड ही लग रहा है। पुलिस ने उसके मोबाइल भी कब्जे में लिए हैं। जिसकी जांच कराई जा रही है। पुलिस ने कहा कि लड़के के आने के बारे में भी पड़ताल की जा रही है कि वो कौन था।
Source: Dainik Bhaskar May 28, 2021 10:52 UTC