जरूरत पड़ी तो फिर करेंगे Surgical Strike, नए एयर फोर्स चीफ भदौरिया ने भरी हुंकारनई दिल्ली, एएनआइ। Chief of the Indian Air Force भारतीय वायुसेना प्रमुख का पदभार संभालते ही एयर मार्शल राकेश कुमार भदौरिया ने सोमवार को पाकिस्तान के लिए चेतावनी भरे लहजे का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, 'हम किसी भी खतरे व चुनौती से लड़ने को तैयार हैं।'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से न्यूक्लियर वॉर की चेतावनी पर उन्होंने कहा, ‘न्यूक्लियर संबंधित मामलों की उनकी यही समझ है। हमारी अपनी समझ, अपना विश्लेषण है। किसी भी चुनौती का सामना करने को हम तैयार हैं।’आवश्यकता पड़ने पर फिर से सर्जिकल स्ट्राइकभविष्य में बालाकोट स्ट्राइक जैसे हमले की संभावना पूछे जाने पर एयरचीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा, ‘हम तब भी तैयार थे, हम आगे भी तैयार रहेंगे। किसी तरह की चुनौती और खतरे से निपटने के लिए हम तैयार हैं।’ उन्होंने बताया कि पाकिस्तान फिर से बालाकोट आतंकी शिविरों को तैयार कर रहा है। हम इससे अवगत हैं और आवश्यकता पड़ने पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।भारतीय वायुसेना प्रमुख के पद की कमान सोमवार को एयर मार्शल राकेश कुमार भदौरिया ने संभाल ली। इस पद से आज रिटायर हुए बीएस धनोआ की जगह उनका चयन किया गया है। रिटायरमेंट से पहले धनोआ नेशनल वॉर मेमोरियल गए और श्रद्धांजलि अर्पित की। एयर मार्शल भदौरिया भी 30 सितंबर को रिटायर होने वाले थे। लेकिन अब वह वायुसेना प्रमुख पद पर नियुक्त किए गए हैं तो माना जा रहा है अगले दो साल तक वह इस पद पर रहेंगे।जून 1980 में वायुसेना में हुए थे शामिलबता दें कि केंद्र सरकार ने एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया को अगला वायु सेना अध्यक्ष चुना है। उन्होंने जून 1980 में आईएएफ के फाइटर स्ट्रीम में कमीशन प्राप्त किया था, जिसके बाद वायु सेना में विभिन्न प्रमुख पदों पर वह जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।कर चुके हैं राफेल फाइटर प्लेन का ट्रायलएयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने 12 जुलाई को फ्रांस में ट्रायल के तौर पर राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी और विमान की जांच भी की थी। इसके बाद उन्होंने कहा था कि राफेल देश की सेना के लिए बेहद अहम है।संभाल चुके हैं कई अहम जिम्मेदारियांकई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके भदौरिया देश के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र मोर्चे पर जगुआर स्क्वाड्रन के कमांडर रह चुके हैं। उन्होंने फ्लाइट टेस्ट स्क्वाड्रन और सिस्टम टेस्टिंग एस्टेब्लिशमेंट के कमांडिंग ऑफिसर की भी जिम्मेदारी संभाली है। वह राष्ट्रीय उड़ान परीक्षण केंद्र में तेजस एलसीए प्रोजेक्ट के चीफ टेस्ट पायलट और प्रोजेक्ट डायरेक्टर रह चुके हैं।मिले हैं कई सम्मानकई पदकों से सम्मानित हो चुके भदौरिया को जनवरी 2013 में अति विशिष्ट सेवा पदक से नवाजा गया था। इससे पहले जनवरी 2002 में उन्हें वायु सेना पदक से सम्मानित किया जा चुका था। जनवरी 2018 में उन्हें परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।यह भी पढ़ें: आर्मी चीफ बिपिन रावत होंगे चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमैनयह भी पढ़ें: धनोआ ने कहा- पाक बार-बार हार के बावजूद हमारे नेतृत्व को हल्के में लेता रहाPosted By: Monika Minalअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
Source: Dainik Jagran September 30, 2019 04:02 UTC