सावन के सात दिन तक तपाने के बाद पहली बार बरसी राहतअगले चार दिन 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्टDainik Bhaskar Jul 25, 2019, 04:33 AM ISTजयपुर. सूखे की कगार पर खड़े प्रदेश पर सावन के सातवें दिन आखिरकार इंद्रदेव मेहरबान हो ही गए। बुधवार को जयपुर, अलवर, चूरू, सीकर, बारां, दौसा और किशनगंज सहित कई हिस्सों में शाम को बारिश का दौर चला। इससे लोगों को राहत मिली और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। जयपुर में सुबह से ही मौसम पलटा। शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रात दो बजे तक जारी रहा। सांगानेर में 45 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इस दौरान कई जगह पानी भर गया। मालवीय नगर अंडरपास में पानी भरने से यातायात भी प्रभावित रहा।अलवर के मंगलसर में दो इंच बारिश हुई। इसके अलावा चूरू के सादुलपुर में भी 40 मिमी पानी बरसा। दौसा के लालसोट में अंधड़ के कारण कई टीनशेड उड़ गए। उधर, पाली समेत पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों को अब भी बारिश का इंतजार है। बारिश नहीं होने से यहां पेयजल संकट गहरा गया है और सूखे के हालात पैदा हो गए हैं। बांधों का जलस्तर न्यूनतम स्तर पर पहुंच चुका है।अगले 4 दिन : मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से पूर्वी राजस्थान के 14 जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट है।के लिए जारी अलर्ट में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इनमें 25 जुलाई को भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, 26 जुलाई को भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, जयपुर, सवाईमाधोपुर, 27 जुलाई को बारां, सवाईमाधोपुर, दौसा, जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, करौली और 28 जुलाई को अलवर, बूंदी, टोंक, कोटा, झालावाड़ में तेज बारिश हो सकती है। इससे पारे में भी गिरावट आएगी और बांधों का जलस्तर भी बढ़ने की उम्मीद है।
Source: Dainik Bhaskar July 24, 2019 23:03 UTC