शहर के मालवीय नगर इलाके में प्रधान मार्ग पर रेलवे लाइन के पास सोमवार देर रात करीब दो बजे एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि भिडंत से कार में डीजल टैंक फटने से भीषण आग लग गई। इससे कार में सवार एक युवक की जिंदा जलने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे की जान बच गई।पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान मालवीय नगर निवासी आयुष खत्री के रुप में हुई है। देर रात 2 बजे आयुष अपने कार मालिक साथी देव बालानी के साथ कहीं से लौट रहा था। तभी प्रधान मार्ग पर रेलवे लाइन के पास तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई और सड़क किनारे लगे पेड़ से जोरदार टकराई। इससे कार में आग लग गई। तब कार चालक देव बालानी तत्काल कार से बाहर आ गया।लेकिन उसका साथी आयुष खत्री अंदर ही फंस गया। इससे वह जिंदा जल गया। कार की टक्कर से तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर बाहर आए। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाकर कार में फंसे आयुष को बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। तब पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।
Source: Dainik Bhaskar June 11, 2019 11:37 UTC