जयपुर / टिड्डी दल ने कालाडेरा और आसपास के गांवों में डेरा डाला, किसान खेती छोड़कर बर्तन-पीपे बजाकर भगाते रहे - News Summed Up

जयपुर / टिड्डी दल ने कालाडेरा और आसपास के गांवों में डेरा डाला, किसान खेती छोड़कर बर्तन-पीपे बजाकर भगाते रहे


रात में दमकल और स्प्रे मशीन से दवा का छिड़काव कर 60 प्रतिशत टिडि्डयों पर किया नियंत्रणदैनिक भास्कर Jun 22, 2020, 03:00 PM ISTजयपुर. (दीपक शर्मा). जयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में टिड्‌डी दल के हमलों से प्रशासन और ग्रामीण परेशान हैं। जयपुर जिले के कालाडेरा और क्षेत्र के कई गांवों में पिछले दो दिनों से ठहरे टिड्‌डी दल के कारण किसान इन्हें भगाने में लगे हैं। सोमवार को काराडेरा में किसानों ने बर्तन-पीपे बजाकर टिडि्डयों को भगाया। इससे यह दल वहां से आगे की ओर रवाना हाे गया। टिडि्डयों को फसल की दुश्मन कहा जाता है। ये जहां से भी निकलती हैं वहां फसलों और पेड़-पौधों कीचट कर जाती हैं।रात में करता है कृषि विभाग कार्रवाईइससे पहले बीती रात को टिड्डी दल के ग्राम कानरपुरा, बाई का बास एवं घिनोई के कुछ हिस्सों में टिड्डी दल के रात्रि में रुकने पर कृषि विभाग में भी हड़कंप मच गया। विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर एकत्रित हो गए। रात्रि में कृषि विभाग ने टिड्डी दल पर नियंत्रण करने का अभियान शुरू किया जो रविवार सुबह तक जारी रहा।रात को अभियान चलाकर 60 प्रतिशत टिडि्डयों पर किया नियंत्रणअधिकारियों ने बताया कि टिड्‌डी दिन में उड़ती हैं लेकिन रात को पेड़ों पर ठहर जाती हैं और फिर उड़ती नहीं हैं। इसलिए रात को दमकल और स्प्रे मशीन मंगवाकर छिड़काव करवाया जिससे 60 प्रतिशत टिडि्डयों का सफाया हो गया। इस दौरान रात्रि में चोमू विधायक रामलाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे। विभाग के अधिकारियों से चर्चा की।पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने टिड्डी दल से प्रभावित गांवों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। टिड्डी दल के गांव कानरपुरा सहित आसपास के गांव में डेरा डालने की सूचना मिली। इस पर कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक सीताराम जाट, उपनिदेशक दानवीर वर्मा, सहायक निदेशक भगवान सहाय यादव, कृषि अधिकारी सांवरमल यादव सहित गोविंदगढ़ पंचायत समिति के सभी कृषि विभाग के कर्मचारी मौके पर एकत्रित हो गए।


Source: Dainik Bhaskar June 22, 2020 07:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */