जयपुर / एसएमएस अस्पताल के वार्ड में डॉक्टर ने मरीज को बेड पर चढ़कर पीटा, वीडियो वायरल - News Summed Up

जयपुर / एसएमएस अस्पताल के वार्ड में डॉक्टर ने मरीज को बेड पर चढ़कर पीटा, वीडियो वायरल


प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल के एक वार्ड में रेजीडेंट डॉक्टर ने मरीज की पिटाई कर दी। दो दिन पुरानी इस घटना का सोमवार को वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में डॉक्टर बेड पर चढ़कर मरीज को पीटते नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होते ही अस्पताल प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों में हलचल मच गई। यह वायरल वीडियो मानवाधिकार आयोग व चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री तक भी पहुंचा, जिन्होंने मामले में जांच के निर्देश दिए है।प्रारंभिक जानकारी में मारपीट कर रहे रेजीडेंट का नाम सुनील बताया जा रहा है। वहीं, यह वीडियो एसएमएस अस्पताल के वार्ड नंबर 1 सी का होने की जानकारी मिली है। प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि मरीज की वार्ड में किसी सीनियर डॉक्टर से कोई बात हो गई थी।इससे गुस्साए रेजीडेंट की मरीज व उनके रिश्तेदारों से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ा तो तैश में आकर रेजीडेंट ने हाथापाई शुरु कर दी। वह बैड पर चढ़कर मरीज पर ताबड़तोड़ लात-घूंसे बरसाने लगा। इसी बीच एप्रेन पहुंचे एक डॉक्टर ने रेजीडेंट को रोकने की भी कोशिश की।लेकिन वार्ड में मौजूद अन्य मरीजों के परिजनों ने मारपीट को अपने मोबाइल फोन में रिकार्ड कर लिया। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति यह भी बोल रहा है कि देखिए किस तरह एसएमएस अस्पताल में मरीजों से डॉक्टर मारपीट करते है। इस बीच वहां मौजूद मरीजों के परिजनों में अफरा तफरी मच गई। वे मरीज को बचाने के बजाए मूकदर्शक बनकर देखते रहे।


Source: Dainik Bhaskar June 03, 2019 13:09 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */