Dainik Bhaskar Apr 22, 2019, 11:52 AM ISTलगेज की स्क्रीनिंग के दौरान सेटेलाइट फोन बरामद किया गयासुरक्षा अधिकारियों ने आस्ट्रेलियाई नागरिक को विमान में बैठने से रोका, पूछताछ जारीजयपुर. सोमवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक के पास से सेटेलाइट फोन मिला है। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। ऑस्ट्रेलियाई निवासी का नाम स्कॉट पॉल बताया जा रहा है। वह जयपुर से दिल्ली जाने के लिए फ्लाइट पकड़ने वाला था।एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि लगेज की स्क्रीनिंग के दौरान उसके पास से सेटेलाइट फोन मिला। इसके बाद उसे दिल्ली नहीं जाने दिया गया। पॉल के पास से जर्मन सेटेलाइट फोन मिले हैं। करीब 5 दिन पहले भी जयपुर एयरपोर्ट पर यूएस निवासी मार्टिन हेराल्ड के पास से सेटेलाइट फोन बरामद किया गया था।
Source: Dainik Bhaskar April 22, 2019 06:12 UTC