जयपुर में लो फ्लोर बस ने महिला को कुचला,मौत; VIDEO: पति और बेटे के साथ बाइक पर जा रही थी; लोगों ने ड्राइवर को पीटा - Jaipur News - News Summed Up

जयपुर में लो फ्लोर बस ने महिला को कुचला,मौत; VIDEO: पति और बेटे के साथ बाइक पर जा रही थी; लोगों ने ड्राइवर को पीटा - Jaipur News


जयपुर में लो फ्लोर बस ने महिला को कुचला,मौत; VIDEO:जयपुर में लो फ्लोर बस ने एक महिला को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका पति और डेढ़ साल का बेटा घायल है। घटनास्थल पर मौजूद गुस्साए लोगों ने ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।. मामला शहर के खोह नागोरियान थाना इलाके के गोनेर रोड का है। महिला आज दोपहर एक बजे पति और बेटे के साथ बाइक पर जा रही थी।गुस्साए लोगों ने ड्राइवर की पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस ने हिरासत में लिया।महिला का सिर बस के नीचे आया, घसीटते हुए ले गईथाने के एएसआई अमर सिंह ने बताया- रिजवाना (28) का घर गोनेर रोड के बाबाजी गेट के पास है। दोपहर 1 बजे वह पति निसार आलम (32) और डेढ़ साल के बेटे अलसफा के साथ बाइक पर घर जा रही थी।इस दौरान पीछे से स्पीड में आ रही लो फ्लोर बस ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों नीचे गिरे। रिजवाना बीच सड़क पर गिरी। उसका सिर बस के पहियों के नीचे आ गया। बस उसे घसीटते हुए ले गई। मौके पर ही रिजवाना की मौत हो गई।हादसे के बाद बस ड्राइवर भागने की कोशिश कर रहा था। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर मुकेश को डिटेन कर लिया। रिजवाना का शव एसएमएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।अलसफा के पैर में फ्रैक्चर है। निसार के सिर में चोट लगी है। दोनों एसएमएस हॉस्पिटल में एडमिट हैं। बस गोनेर से वाटिका जा रही थी। निसार वेल्डिंग का काम करता है।फोटो पांच दिन पहले ट्रांसपोर्ट नगर स्थित टनल के पास हुए हादसे का है। लो-फ्लोर बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी।JCTSL प्रबंधन पर लग रहे मेंटेनेंस में लापरवाही के आरोपरवाही बरत रहा है।पांच दिन पहले ट्रांसपोर्ट नगर स्थित टनल के पास एक लो फ्लोर बस का स्टीयरिंग फेल हो गया था। हादसे में बस ने एक बाइक सवार के दोनों पैरों को कुचल दिया था। इसके बाद बस रेलिंग से टकरा कर रुक गई थी। बस में सवार 6 लोगों को चोट आई थी। इन हादसों के बाद भी जेसीटीएसएल मैनेजमेंट एक्शन नहीं ले रहा है।


Source: Dainik Bhaskar July 02, 2024 12:09 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...