जयपुर में युवक की हत्या, शव प्लाट में फेंका: हाथ में लिखा है-रणबीर, जहां शव मिला वहां से 500 मी. दूर उसका एक जूता और खून के निशान मिले - News Summed Up

जयपुर में युवक की हत्या, शव प्लाट में फेंका: हाथ में लिखा है-रणबीर, जहां शव मिला वहां से 500 मी. दूर उसका एक जूता और खून के निशान मिले


Hindi NewsLocalRajasthanJaipurAfter Killing, The Dead Body Of The Young Man Was Thrown In An Empty Plot, Incident In The Mansarovar Area Of JaipurAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपजयपुर में युवक की हत्या, शव प्लाट में फेंका: हाथ में लिखा है-रणबीर, जहां शव मिला वहां से 500 मी. दूर उसका एक जूता और खून के निशान मिलेजयपुर के नारायण विहार स्थित प्लाट में युवक का शव मिला।जयपुर में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने वारदात को अंजाम देकर उसका शव मानसरोवर इलाके में एक खाली प्लाट में फेंक दिया। शरीर पर चोट के गंभीर निशान हैं। मुंह और नाक से खून निकल रहा है। शव करीब एक दिन पुराना लग रहा है। इस कारण थोड़ा फूल गया। शनिवार सुबह बदबू आने के बाद ही आसपास के लोगों को प्लाट में शव को फेंकने का पता चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (FSL) और डॉग स्क्वायड टीम को भी मौके पर बुलाया। शव को जयपुरिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।अतिरिक्त उपायुक्त पुलिस (दक्षिण) अवनीश कुमार ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 30 साल है। हालांकि, उसकी पहचान नहीं हुई है। हाथ पर उसका नाम रणबीर सिंह लिखा है। इसके आधार पर पुलिस उसकी शिनाख्त का प्रयास कर रही है। हुलिये से युवक देखने में ऐसा लगता है जैसे कोई मैकेनिक का काम करता हो। जहां युवक का शव मिला है, उससे करीब 500 मीटर दूर एक मैरिज गार्डन के पास उसका एक जूता मिला है। वहां भी खून के निशान मिले हैं। शक है कि वहां हत्या करके लाश को यहां फेंका गया है। घटनास्थल को देखकर ऐसा लग रहा है कि हत्यारों के साथ युवक ने संघर्ष भी किया है।खाली प्लाट के बाहर खून के निशान से साक्ष्य जुटाती FSL व पुलिस की टीम।दो दिन पहले झगड़े की मिली थी सूचनापुलिस सूत्रों के मुताबिक, युवक का शव नारायण विहार एफ ब्लॉक के एक खाली प्लाट में मिला। यहां से करीब आधा किलोमीटर दूर उत्सव मैरिज गार्डन के पास युवक का एक जूता मिला है। 25 फरवरी की रात को इस गार्डन के सामने 4 व्यक्ति झगड़ा कर रहे थे, जिसकी कंट्रोल रूम में सूचना आई थी। लेकिन जब तक पुलिस पहुंची तब तक वहां से झगड़ा करने वाले लोग गायब हो चुके थे। आज जब उसी जगह जाकर देखा तो वहां हल्के खून के निशान मिले और युवक का एक जूता मिला। पुलिस आशंका जता रही है कि इस युवक की हत्या या तो पैसों को लेकर हुई या कोई दूसरी रंजिश के चलते।


Source: Dainik Bhaskar February 27, 2021 13:19 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */