जयपुर में फर्जी बैंक, भास्कर ने पकड़ा: स्टाफ में ज्यादातर लड़कियां, बिना आधार-पैन एक मिनट में बना देते नकली क्रेडिट कार्ड, टीम पहुंची तो भगदड़ - News Summed Up

जयपुर में फर्जी बैंक, भास्कर ने पकड़ा: स्टाफ में ज्यादातर लड़कियां, बिना आधार-पैन एक मिनट में बना देते नकली क्रेडिट कार्ड, टीम पहुंची तो भगदड़


जयपुर में फर्जी बैंक, भास्कर ने पकड़ा: स्टाफ में ज्यादातर लड़कियां, बिना आधार-पैन एक मिनट में बना देते नकली क्रेडिट कार्ड, टीम पहुंची तो भगदड़जयपुर 5 घंटे पहले लेखक: मनीष व्यासकॉपी लिंकनूडल्स बनने में भी कम से कम 2 मिनट लगते हैं, लेकिन राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक ऐसा फर्जी बैंक चल रहा है, जो 1 मिनट में क्रेडिट कार्ड बना देता है।चाहे अभिनेता हो नेता, क्रिकेटर हो या बिजनेसमैन, किसी भी नाम से क्रेडिट कार्ड बन जाता है। इसके लिए न आधार कार्ड चाहिए, न पैनकार्ड…चाहिए तो बस 3500 रुपए।यही इन ठगों का असली खेल है…


Source: Dainik Bhaskar February 25, 2024 18:05 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...