Hindi NewsLocalRajasthanJaipurTwo Bookies Arrested In A Flet By Jaipur Police IPL Match Between Rajasthan Royals And Sunrise HyderabadAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपजयपुर में दो सटोरिए गिरफ्तार: फ्लैट किराए पर लेकर राजस्थान रॉयल्स और सनराइज हैदराबाद के बीच IPL मैच पर लगा रहे थे सट्टाजयपुर एक दिन पहलेकॉपी लिंकश्याम नगर थाना पुलिस ने दोनों सटोरियों को गिरफ्तार कियाजयपुर कमिश्नरेट में दक्षिण जिले की स्पेशल टीम की सूचना पर श्याम नगर में कार्रवाईशहर में एक फ्लैट लेकर आईपीएल मैचों पर सट्टा लगा रहे दो सटोरियों को श्याम नगर थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 14 मोबाइल फोन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए है। यह कार्रवाई जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की दक्षिण जिले की स्पेशल टीम की सूचना पर हुई।एसीपी भोपाल सिंह भाटी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जयंत शर्मा (22) सीकर जिले में बलारा, लक्ष्मणगढ़ का रहने वाला है। वहीं, दूसरा आरोपी कैलाश मीणा (30) है। वह बरखेड़ा की ढाणी, चाकसू का रहने वाला है। इन दिनों जयपुर के श्याम नगर इलाके में कटेवा नगर में एक फ्लैट में रहता है। इसी फ्लैट नंबर 273 में राजस्थान रॉयल्स और सनराइज हैदराबाद के बीच चल रहे आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे।मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डीएसटी प्रभारी रामकिशन विश्नोई और श्याम नगर थानाप्रभारी संतरा मीणा ने फ्लैट पर छापा मारा। यहां से दोनों सटोरियों को पकड़ा। इनके कब्जे से 14 मोबाइल फोन, एक एलईडी, एक लेपटॉप, एक वाईफाई मॉडम बरामद किए गए। इसके अलावा एक डायरी भी बरामद की। जिसमें आईपीएल मैचों पर लगाए गए सट्टे के लाखों रुपए का हिसाब लिखा हुआ मिला है।
Source: Dainik Bhaskar May 03, 2021 14:26 UTC