जम्‍मू-कश्‍मीर में भारी बर्फबारी, उत्‍तराखंड में जमी पाइप लाइनें, घने कोहरे की जद में दिल्‍ली-एनसीआर - News Summed Up

जम्‍मू-कश्‍मीर में भारी बर्फबारी, उत्‍तराखंड में जमी पाइप लाइनें, घने कोहरे की जद में दिल्‍ली-एनसीआर


नई दिल्‍ली, ब्‍यूरो/एजेंसी। Weather Report नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हो जाने के कारण मौसम ने एकबार फ‍िर अपने तेवर तल्‍ख कर लिए हैं। जम्‍मू-कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड के कई इलाकों में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है। जम्‍मू कश्‍मीर में मां वैष्णो देवी दरबार, भैरव घाटी और त्रिकुटा पर्वत बर्फ की चादर में लिपटा नजर आ रहे हैं तो उत्‍तराखंड के कई इलाकों में पाइप लाइनें जम चुकी हैं जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। दिल्‍ली-एनसीआर के इलाकों में घने कोहरे ने रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हिमपात की आशंका जताई है।जम्मू कश्मीर में मंगलवार को उच्च पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी दर्ज की गई जिससे त्रिकुटा के पहाड़ चमक उठे। भैरव घाटी से लेकर अ‌र्द्धकुंवारी तक बर्फ गिरी है। सूबे में सीजन की यह चौथी बर्फबारी है। श्री माता वैष्णो देवी में बैटरी कार सेवा, हेलीकॉप्टर सेवा और भवन से भैरव घाटी के बीच चलने वाली पैसेंजर केबल कार मंगलवार को बंद कर दी गई। देर रात बर्फबारी और बारिश जारी रही। मंगलवार को भैरों घाटी में दो से ढाई फुट, वैष्णो देवी भवन में दो फुट तो सांझी छत में डेढ़ फुट बर्फ दर्ज की गई जबकि आज श्रद्धालुओं के यात्रा मार्ग खुले हैं।Himachal Pradesh Weather News हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण शिमला का ऊपरी क्षेत्र से संपर्क कट गया है। रात तक हिमपात जारी रहने के कारण नड्डी में पांच इंच, भागसूनाग में दो इंच, धर्मकोट में छह इंच जबकि गलू मंदिर में करीब एक फीट बर्फबारी दर्ज की गई है। शिमला को जाने वाला नेशनल हाईवे कुफरी के पास बंद है जबकि छराबड़ा के पास ट्रक के फ‍िसलने से दर्जनों गाड़ियां फंस गई हैं। वहीं Uttarakhand के उच्च हिमालय सहित खलिया से कालामुनि, बिटलीधार तक हिमपात जारी है।#WATCH Delhi: A dense layer of fog covers the national capital this morning. Visuals from Sarita Vihar. pic.twitter.com/njvMgHhRXF — ANI (@ANI) January 22, 2020दिल्‍ली-एनसीआर बेहद घने कोहरे की चपेट में है और तापमान गिरकर सात डिग्री तक पहुंच गया है। दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्‍यता के चलते पांच विमानों के मार्ग बदले गए जबकि दिल्‍ली से आने जाने वाली 22 ट्रेनें अपने तय समय से काफी देर से चल रही हैं। स्‍थानीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि हवा में आर्द्रता का स्तर 100 फीसद जबकि दृश्यता 50 मीटर रही। दिल्ली में बुधवार को सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता 25 से 50 मीटर दर्ज की गई।समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब, उत्‍तर राजस्‍थान और दिल्‍ली, पूर्वी यूपी और बिहार में घना कोहरा दर्ज किया गया है। यही नहीं पटियाला, बीकानेर, चुरू, हिसार, बहराइच, गोरखपुर और पटना में भी कोहरे ने रफ्तार पर ब्रेक लगाने का काम किया। मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्‍काइमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों में नगालैंड, असम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है।Posted By: Krishna Bihari Singhडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran January 22, 2020 02:49 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...