जम्मू-कश्मीर / इस्लामिक स्टेट का दावा- भारत में अपना प्रांत स्थापित किया, सेना के जवानों की हत्या की - News Summed Up

जम्मू-कश्मीर / इस्लामिक स्टेट का दावा- भारत में अपना प्रांत स्थापित किया, सेना के जवानों की हत्या की


Dainik Bhaskar May 11, 2019, 09:43 PM ISTआईएस की न्यूज एजेंसी अमाक ने कहा- भारत में हमारे प्रांत का नाम "विलायाह ऑफ हिंद'आईएस ने माना- सुरक्षा बलों से मुठभेड़ के दौरान हमारे संगठन से जुड़ा इश्फाक मारा गयानई दिल्ली/श्रीनगर. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने दावा किया कि उसने भारत में भी अपना एक प्रांत बना लिया है। आईएस ने यह दावा कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद किया। आतंकी संगठन की न्यूज एजेंसी अमाक ने शनिवार को इस संंबंध में एक बयान जारी किया। इसके मुताबिक, आईएस द्वारा बनाए गए प्रांत का नाम विलायाह ऑफ हिंद रखा गया है।एक दशक से ज्यादा अरसे से सक्रिय था आईएस आतंकी सोफीशोपियां में हुए एनकाउंटर में आतंकी इशफाक अहमद सोफी मारा गया। आईएस ने उसे अपने संगठन का सदस्य बताया है। श्रीनगर से प्रकाशित होने वाली एक मैग्जीन में सोफी के इंटरव्यू में भी यही बात सामने आई थी कि वह काफी अरसे से आतंकी गतिविधियों में शामिल था। सूत्रों के मुताबिक, सोफी पुलिस, सेना और सुरक्षा बलों पर हुए ग्रेनेड हमलों में शामिल था।सोफी आईएस से जुड़ा आखिरी आतंकी- सुरक्षा बलसेना के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सोफी कश्मीर में एक दशक से ज्यादा अरसे से सक्रिय था। पहले वह कई संगठनों से जुड़ा रहा था। वह बाद में आईएस में शामिल हुआ। अधिकारी के मुताबिक, सोफी कश्मीर का वह आखिरी आतंकी हो सकता है, जिसका संंबंध आईएस से रहा हो। हालांकि, पुलिस ने मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को किसी तरह का नुकसान पहुंचने से इनकार किया है।दावा बेमानी, पर नजरंदाज नहीं किया जा सकता- विशेषज्ञमुस्लिम चरमपंथियों को ट्रैक करने वाली साइट इंटेलग्रुप की निदेशक रीटा काट्ज ने कहा- ऐसे इलाके में जहां वास्तिवक प्रशासन जैसा कुछ भी नहीं दिखता है, वहां किसी प्रांत की स्थापना करने का दावा निराधार ही है। लेकिन, इसे नजरंदाज नहीं किया जा सकता है। दुनिया भले ही इस डेवलपमेंट पर कोई ध्यान ना दे। लेकिन, इस बेहद संवेदनशील इलाके के जिहादियों के लिए यह आईएस का साम्राज्य स्थापित करने के लिए जमीनी मदद करने का मौका हो सकता है।


Source: Dainik Bhaskar May 11, 2019 15:53 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...