खास बातें आरएसएस नेता की हत्या पर उमर-महबूबा ने की निंदा आरएसएस नेता के पीएसओ की भी हुई हत्या महबूबा ने राज्यपाल से की जांच कराने की मांगजम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता चंद्रकांत (RSS Leader Murder) और उनके सुरक्षाकर्मी की हत्या को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) और महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने ट्वीट किया है. उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैं आरएसएस नेता चंद्रकांत और उनके पीएसओ की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. ऐसा लगता है कि यह घटना किसी सांप्रदायिक तनाव को उकसाने के लिए एक बड़ी योजना का हिस्सा लगता है. गवर्नर साहेब से मैं इस मामले की जांच कराने की अपील करती हूं साथ ही किश्तवाड़ के लोंगों से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं. गुप्ता ने पास में गांग्याल में एक रैली में कहा कि इस घटना से सुरक्षा बलों और राज्यपाल प्रशासन को सतर्क हो जाना चाहिए.
Source: NDTV April 09, 2019 15:45 UTC