जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने जब़्त की दुर्लभ जड़ी-बूटी 'जख्म-ए-हयात' - News Summed Up

जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने जब़्त की दुर्लभ जड़ी-बूटी 'जख्म-ए-हयात'


जम्मू कश्मीर के डोडा जिले से तस्करी करके लाई जा रही तीन लाख रुपये मूल्य की दुर्लभ औषधीय जड़ी बूटी जब्त की गई है. वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी हिमाचल प्रदेश से डोडा को जोड़ने वाले अंतरराज्यीय भद्रवाह-चंबा मार्ग पर शनिवार की रात एक अभियान के दौरान 500 किलोग्राम ‘बर्गनिया सिलियाटा' जिसे स्थानीय रूप से 'जख्म-ए-हयात' के रूप में जाना जाता है, जब्त की गई. उन्होंने बताया कि तस्कर थानहला गांव से हैं और इनके खिलाफ जम्मू-कश्मीर वन अधिनियम 1987 की धारा छह के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जायेगा. अधिकारी ने बताया कि यह दुर्लभ जड़ी बूटी हिमालयी क्षेत्र में 2,500 से 3,800 मीटर की ऊंचाई पर पाई जाती है. माना जाता है कि इसकी जड़ी का उपयोग गुर्दे की पथरी, खराब गुर्दे, चक्कर और सिरदर्द के इलाज के लिए किया जाता है.


Source: NDTV June 30, 2019 09:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */