खास बातें महबूबा मुफ्ती की बेटी ने लगाया नेताओं से बदसलूकी का आरोप पुलिस ने कहा- नेताओं को केवल रूटीन जांच का सामना करना पड़ा इल्तिजा ने तीन नेताओं के साथ बदसलूकी के मामले में केंद्र की आलोचना कीपुलिस ने उन रिपोर्टों का खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर के तीन नेताओं के साथ श्रीनगर के एक डिटेंशन सेंटर में स्थानांतरित करते समय बदसलूकी की गई. अधिकारियों ने कहा कि हिरासत में लिए गए नेताओं को शिफ्ट होने से पहले केवल रूटीन जांच का सामना करना पड़ा था. J&K Police — Imtiyaz Hussain (@hussain_imtiyaz) November 17, 2019इससे पहले इल्तिजा मुफ्ती ने तीन नेताओं के साथ बदसलूकी के मामले में केंद्र की आलोचना की थी. इल्तिजा ने दो और नेताओं का भी जिक्र किया जिनके साथ हाथापाई का उन्होंने दावा किया कि कश्मीरी युवाओं के रोल मॉडल शाह फैजल के साथ भी ऐसा हुआ. इन नेताओं को अगस्त से ही हिरासत में लिया गया है.
Source: NDTV November 18, 2019 03:00 UTC