जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक सड़क हादसे में 33 लोगों की मौत हो गई और करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. बस केशवां से किश्तवाड़ जा रही थी, तभी ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और बस सरग्वारी के पास गहरी खाई में गिर गई. जम्मू के आईजीपी एमके सिन्हा ने पीटीआई को बताया कि 20 यात्रियों के शवों को निकाल लिया गया है. — Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) July 1, 2019जम्मू कश्मीर के शोपियां में बस खाई में गिरी, 11 छात्रों की मौतवहीं हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में भी ऐसा ही हादसा हुआ है. यहां एक बस के खाई में गिरने से सोमवार को तीन छात्रों सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
Source: NDTV July 01, 2019 04:10 UTC