जब केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सुनाई जगजीत सिंह की ग़ज़ल, ''इश्क कीजे, फिर समझिए...'' - News Summed Up

जब केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सुनाई जगजीत सिंह की ग़ज़ल, ''इश्क कीजे, फिर समझिए...''


मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री और अपना दल की मुखिया अनुप्रिया पटेल(Anupriya Patel) की बर्थ डे की पार्टी चल रही थी. अचानक अपना दल के कार्यकर्ताओं ने अपनी मधुर आवाज में गीत सुनाने की फरमाइश कर दी. इसके बाद उन्होंने जगजीत सिंह की गजल गाई-होश वालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज़ हैइश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है. अनुप्रिया पटेल का गाना गाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.उन्होंने बहुत सुरीली आवाज और बेहतरीन अंदाज में अपने जन्मदिन पर गजल सुनाई. pic.twitter.com/1lNvBfIh2N — Akhilesh Sharma अखिलेश शर्मा (@akhileshsharma1) May 9, 2019यही है वो गजल, जिसे अनुप्रिया ने गुनगुनायाजो गजल अनुप्रिया पटेल ने सुनाई, वह 1999 में मशहूर सिंगर जगजीत सिंह की आवाज में रिलीज हो चुकी है.


Source: NDTV May 09, 2019 07:14 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */