yearly birthday prediction for the date 2 august for the year 2018...आचार्य कृष्ण दत्त शर्मा(आज बॉलिवुड प्रड्यूसर आदित्य राय कपूर का जन्मदिन है। इन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। साथ ही आज के दिन जन्मे लोगों को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां।)यह वर्ष आपके लिए रजत पाद से प्रवेश कर रहा है। वर्ष पति मुंथा दशम केंद्र में अगस्त के शेष आठ दिनों में राज्य मान-प्रतिष्ठा की वृद्धि करेगा। वर्ष बृहस्पति के प्रभाव क्षेत्र में रहेगा, जो अपनी तुला राशि पर संचार कर रहा है। सितंबर से लेकर अक्टूबर तक आपके ज्ञान-विज्ञान की वृद्धि होगी। नवंबर-दिसंबर में आयात-निर्यात के व्यवसाय के जुड़े जातकों को बारंबार नई-नई समस्याओं से जूझना पड़ेगा।जनवरी 2019 में बाधाएं दूर होकर व्यापार के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। फरवरी-मार्च अंत तक जहां आपको किसी भाग्यवर्धक क्षेत्र से जुड़ना का अवसर मिलेगा, वहीं अप्रैल में आपके कार्य कौशल व एकाग्रता से सभी कठिन कार्य सरल हो जाएंगे।इस वर्ष के उत्तरार्ध में आपका जीवन स्तर ऊंचा उठेगा। मई-जून में सब लोग आपके कार्य कौशल की प्रशंसा करेंगे। 1 जून से 15 जून तक कीर्ति की वृद्धिकारक है। दांपत्य जीवन में सरसता बढ़ेगी। विद्यार्थियों को साधारण परिश्रम से उच्च सफलता मिलेगी।
Source: Navbharat Times August 01, 2018 21:22 UTC