छत्तीसगढ़ / सारंगी बोले- बघेल साबित करें संघ हिटलर से प्रभावित, भूपेश ने कहा- जब चाहेंगे, मैं साबित कर दूंगा - News Summed Up

छत्तीसगढ़ / सारंगी बोले- बघेल साबित करें संघ हिटलर से प्रभावित, भूपेश ने कहा- जब चाहेंगे, मैं साबित कर दूंगा


बघेल ने गोडसे और सावरकर को लेकर भी सवाल उठाएसारंगी ने कहा- गोड़से का भाजपा और आसएसएस से कोई संबंध नहींDainik Bhaskar Oct 20, 2019, 07:25 AM ISTरायपुर . कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। सीएम बघेल राष्ट्रवाद काे लेकर भाजपा और आरएसएस को निशाने पर रख रहे हैं। वे लगातार यह बयान दे रहे हैं कि भाजपा और आरएसएस उत्तेजक राष्ट्रवाद को मानने वाले हैं जो हिटलर और मुसोलिनी से यहां पहुंची है। जबकि कांग्रेस का राष्ट्रवाद गांधी का राष्ट्रवाद है।केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रतापचंद्र सारंगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनौती देते हुए कहा कि वे भाजपा और आरएसएस के राष्ट्रवाद की हिटलर और मुसोलिनी से संबंध साबित करें। उन्होंने कहा कि गोड़से का भी भाजपा और आरएसएस से कोई संबंध नहीं है।यदि वे यह साबित कर देंगे तो मैं उनके यहां नौकरी करुंगा। सारंगी की चुनौती को स्वीकार करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि वे जगह और समय तय कर लें, जब चाहें, जहां चाहें मैं अपनी बात साबित कर दूंगा। बघेल ने गोडसे आैर सावरकर को लेकर भी सवाल उठाए हैं। इस पर सारंगी ने कहा कि गोड़से का भाजपा आैर आसएसएस से कोई संबंध नहीं है। कांग्रेस केवल भ्रम फैलाने का काम कर रही है। सारंगी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि गांधी के विचार पर किसी का एकाधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में रहने के लिए वंदेमातरम कहना होगा।सीएम बघेल लगातार राष्ट्रवाद काे लेकर भाजपा और आरएसएस को निशाने पर रख रहे हैं। वे लगातार यह बयान दे रहे हैं कि भाजपा और आरएसएस उत्तेजक राष्ट्रवाद को मानने वाले हैं जो हिटलर और मुसोलिनी से यहां पहुंची है। जबकि कांग्रेस का राष्ट्रवाद गांधी का राष्ट्रवाद है। बता दें कि सारंगी ओडिशा के बालेश्वर से सांसद हैं। उन्हें सादगी के लिए ओडिशा का मोदी भी कहा जाता है।गोडसे, सावरकर के बाद संघ निशाने पर : छत्तीसगढ़ में गांधी जयंती के समय से ही कांग्रेस गोडसे और सावरकर के साथ संघ के खिलाफ आक्रामक है। मुख्यमंत्री बघेल लगातार हमलावर हैं। इससे पहले उन्होंने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को भी चुनौती थी। अब केंद्रीय राज्यमंत्री सारंगी के बयान पर पलटवार करते हुए सीएम बघेल ने चुनौती दी है। इस मुद्दे पर आने वाले समय में भी राजनीति गरमाने के आसार हैं, क्योंकि केंद्रीय स्तर पर भाजपा ने गांधी को हाईजैक कर लिया है। इसके विपरीत छत्तीसगढ़ में गांधी पदयात्रा निकालकर कांग्रेस ने गांधी से अटूट संबंध को फिर से जोड़ दिया है, बल्कि गोडसे पर बीजेपी को घेर रखा है।


Source: Dainik Bhaskar October 19, 2019 18:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */