Hindi NewsLocalChhattisgarhRaipurGS Murthy Death News; Chhattisgarh Vidhan Sabha Additional Secretary GS Murthy Dies Of Coronavirusछत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय के अफसर की मौत: कोरोना संक्रमित थे जीएस मूर्ति, डॉक्टर बेटी और दामाद कर रहे थे इलाज, मगर नहीं बचा सके जानरायपुर 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकविधानसभा सचिवालय में जीएस मूर्ति अपर सचिव के पद पर थे।कोरोना संक्रमण से जूझ रहे छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय के अपर सचिव जी.एस.मूर्ति का शुक्रवार को निधन हो गया। उन्हें रायपुर से इलाज के लिए उनका प्रयागराज ले जाया गया था। वहां के प्राइवेट निजी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांसें लीं। मूर्ति 60 साल के थे। उनके निधन पर विधान सभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने गहरा शोक व्यक्त किया है । उन्होने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है । अब 5 जून को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर उनका अंतिम संस्कार रायपुर के महादेव घाट में किया जाएगा।डॉक्टर बेटी जुटी थी पिता को बचाने में मगर...विधान सभा के प्रमुख सचिव चन्द्र शेखर गंगराडे ने भी मूर्ति के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें पूरे सचिवालय परिवार की ओर से श्रद्धांजलि दी। अर्पित की है । सचिवालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के जिस प्राइवेट असप्ताल में मूर्ति का इलाज चल रहा था। वहां उनकी बेटी और दामाद खुद डॉक्टर हैं। वो लगातार मूर्ति की तबीयत पर निगाह बनाए हुए थे। मूर्ति की बेटी की निगरानी में उनका इलाज चल रहा था। जीएस मूर्ति के छोटे भाई भी डॉक्टर हैं वो भी उनकी सेहत की जानकारी लेकर गाइडेंस दे रहे थे, मगर वो उन्हें बचा न सके। लम्बे उपचार के बाद भी उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ और आखिरकार मूर्ति शुक्रवार की सुबह जीवन की जंग हार गये ।पिछले कुछ दिनों में इन अफसरों की भी जान गईदो सप्ताह पहले रायपुर से लगे हुए गरियाबंद जिले की तहसीलदार करिश्मा वर्मा का सोमवार सुबह कोरोना से निधन हो गया। वो गर्भवती थीं और रायपुर AIIMS में उनका इलाज चल रहा था। 2013 बैच की अफसर रहीं करिश्मा के IAS पति चंद्रकांत वर्मा गरियाबंद जिला पंचायत के CEO हैं। पिछले महीने छत्तीसगढ़ पुलिस के जांबाज़ अफसर, DSP आदित्य हीराधर आज कोरोना से हार गए, वे सीआईडी में DSP थे। कुछ दिन पहले उनकी मां की भी कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी, उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हैं, कोरोना के कारण असमय ही वे इस दुनिया को अलविदा कह गए।छत्तीसगढ़ में कोरोनाछत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में 1619 नए मरीज मिले हैं। 1 दिन में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3854 है । प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीज 29 हजार 378 हैं। गुरुवार को दिन भर में 54 हजार 144 सैंपलों की जांच की गई। 22 लोगों की मौत हुई पिछले एक साल में छत्तीसगढ़ के 13139 संक्रमितों की जान जा चुकी है।
Source: Dainik Bhaskar June 04, 2021 08:37 UTC