छत्तीसगढ़ में सीएम बनाने के लिए राहुल ने निकाला यह फार्मूला, आज नाम की घोषणारायपुर, नईदुनिया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पर कांग्रेस हाईकमान ने ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला तय किया है, लेकिन विधायक दल की बैठक में एक नाम की घोषणा होगी। रविवार को केंद्रीय पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खडगे, छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू एक साथ चार्टर्ड विमान से रायपुर आएंगे। इस बीच पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल रायपुर पहुंच चुके हैं। उन्होंने बताया, 'मल्लिकार्जुन खडगे और पीएल पुनिया थोड़ी देर में यहां पहुंचने वाले हैं। आज विधायक दल की बैठक में सीएम का ऐलान होगा।'12:30 बजे होगी विधायक दल की बैठक, नाम होगा घोषितवहीं, जब टीएस सिंहदेव ने पूछा कि क्या उनका नाम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में घोषित किया जाएगा। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'आप छत्तीसगढ़ की सरकार में छत्तीसगढ़ के लिए काम करने वाले एक साथी से बात कर रहे हैं। दोपहर 12:30 बजे विधायक दल की बैठक है, जब सीएम के नाम की घोषणा होगी।ढाई-ढाई साल का फार्मूलाविश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार दो नेताओं को संतुष्ट करने के लिए ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री पर फैसला हुआ है। हाईकमान ने इसमें लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक नाम जातिगत समीकरण और दूसरा नाम घोषणापत्र के वादों को पूरा करने के हिसाब से तय किया है।रविवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में पहले टर्म वाले नेता के नाम की ही घोषणा होगी। सूत्रों का यह भी कहना है, अभी सार्वजनिक नहीं किया जाएगा कि ढाई साल बाद कांग्रेस सरकार का मुख्यमंत्री बदल सकता है। यह हाईकमान और दावेदारों के बीच की बात है। बाकी दो दावेदार नेताओं को यह आश्वस्त किया गया है कि उन्हें मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण विभाग मिलेंगे।पुनिया बोले- ढाई साल के फॉर्मूले पर बात नहींइधर, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया का कहना है कि ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर बात नहीं हुई है।रेस में कौन-कौन शामिलइस वक्त छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के लिए टीएस सिंहदेव का नाम सबसे आगे चल रहा है। उनके बाद भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू और चरणदास महंत का नाम भी रेस में है।Posted By: Nancy Bajpai
Source: Dainik Jagran December 16, 2018 02:39 UTC