छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पुलिस ने जर्मनी में निर्मित एक राइफल बरामद की है. राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि यह दूसरी बार है जब पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हेकलर एंड काच कंपनी की रायफल बरामद की है. इससे पहले बस्तर क्षेत्र के ही सुकमा जिले में पिछले वर्ष मई में पुलिस ने ऐसा हथियार बरामद किया था. ताड़ोकी थाना क्षेत्र के छोटेमुलनार और मालेपारा गांव के मध्य जंगल में पुलिस ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है. इस हथियार को पाकिस्तान की सेना और कुछ अन्य जगहों के सुरक्षा बल इस्तेमाल करते हैं.पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह आशंका है कि कुछ वर्ष पहले इस हथियार को दूसरे देशों से अवैध रूप से बस्तर लाया गया है.
Source: NDTV June 14, 2019 20:26 UTC