छतरपुर / गौरिहार की महिला थानेदार ने मजदूर के माथे पर लिखा- लॉकडाउन में मुझसे दूर रहना; एसपी ने कुछ ही घंटे बाद लाइन हाजिर किया - News Summed Up

छतरपुर / गौरिहार की महिला थानेदार ने मजदूर के माथे पर लिखा- लॉकडाउन में मुझसे दूर रहना; एसपी ने कुछ ही घंटे बाद लाइन हाजिर किया


महिला सब इंस्पेक्टर अमिता अग्निहोत्री गौरिहार थाने में पदस्थ, यह मामला थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा कारविवार शाम पुलिस अधीक्षक ने अमिता को लाइन हाजिर कर दियादैनिक भास्कर Mar 29, 2020, 06:46 PM ISTछतरपुर। लॉकडाउन के बीच जिले के गौरिहार थाने के चंद्रपुरा क्षेत्र में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां सड़क पर घूम रहे मजदूर के माथे पर महिला एसआई ने मार्कर से लॉकडाउन में मुझसे दूर रहना लिख दिया। इतना ही नहीं लिखने के बाद पुलिसवालों ने उसका वीडियो वायरल कर दिया। शाम को एसपी ने अमिता को लाइन हाजिर कर दिया।शनिवार शाम को गौरिहार थाने के चंद्रपुरा में एसआई अमिता अग्निहोत्री लोगों को लॉकडाउन के चलते घरों में रहने निर्देश दे रही थी। इस दौरान लोगों को पकड़कर माथे पर लिखना शुरू कर दिया। इसी दौरान उनके साथ मौजूद पुलिलकर्मी वाडियो बनाते रहे। वे बाहर घूम रहे लोगों के नाम और पते नोट करते रहे। वीडियो में आवाज आ रही है सिपाही एसआई के मजदूर के माथे पर लिखते हुए का वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप पर डालने की बात कर रहे हैं।


Source: Dainik Bhaskar March 29, 2020 06:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...