चौक-चौराहे पर कोसने से विकास नहीं होगा: नाग - News Summed Up

चौक-चौराहे पर कोसने से विकास नहीं होगा: नाग


अंतागढ़। विधायक अनूप नाग ने विकास कार्यों का किया भूमिपूजन व लोकार्पण। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।अंतागढ़| नगर पंचायत के डेढ़ करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण विधायक अनूप नाग ने किया। उन्होंने कहा चौक-चौराहे पर बोलने वाले सामने आकर बोलें। भाजपा के लोग विकास की बात और मांग करते हैं तो मैं पार्टी के गाइडलाइन से हटकर भाजपा के मंच से अंतागढ़ विधानसभा के विकास के लिए उनकी बात को स्वीकार कर उस कार्य को कराऊंगा, लेकिन चौक-चौराहे पर बोलने वाले मेरे सामने आकर नहीं बोलते। चौक-चौराहे पर मुझे या कांग्रेस को कोसने से क्षेत्र का विकास नहीं होगा। नाग ने कहा नगर पंचायत में कांग्रेस का अध्यक्ष होने से पूर्व के विधायक, सांसद, मंत्री भेदभाव करते थे। धनराशि से लेकर नगर के विकास में ध्यान ही नहीं देते थे। आज कांग्रेस की सरकार है और विधायक भी कांग्रेस का है। विकास में कोई कमी नहीं आएगी। कार्यक्रम को नगर पंचायत अध्यक्ष संजय ध्रुव, जिला कांग्रेस महामंत्री अखिलेश चंदेल, विश्राम गावड़े ने भी संबोधित किया। विधायक ने 1 करोड़ 43 लाख 70 हजार के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया।लोगों को राशन कार्ड और पट्टे भी बांटे गएइस मौके पर नवीन राशन कार्ड व पट्टा, सहायता राशि का वितरण हितग्राहियों को किया। कार्यक्रम में नगर पंचायत उपाध्यक्ष घनश्याम यादव, एसडीएम सीएल ओटी, तहसीलदार सत्ररूपा साहू, नायब तहसीलदार अखिलेश धु्रव, एल्डरमैन जोहरू राम, कार्तिक देहारी, कंचन चुरपाल, पार्षद राकेश गुप्ता, बिमला पटेल, यमुना पटेल, दयाराम उसेंडी, बृजलाल मालेकर, सोनू साहू, बैदूराम पटेल, अब्दुल समद आदि उपस्थित थे।


Source: Dainik Bhaskar November 17, 2019 00:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */