चुनौतियों को सफलता की सीढ़ियों की तरह इस्तेमाल करना चाहिए - कोमल करे जोशी Feb 18,2020 3:48 PM ISTदैनिक भास्कर और स्वाद ऑयल के सहयोग से समाज की उन महिलाओं की जीवन गाथा को आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है जिन्होनें अपने बल पर समाज में सफलता का मुकाम हासिल किया है। स्वाद ऑयल के इस तरह के प्रयास से समाज की अन्य महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी जो अपने जीवन में कुछ बढ़ा करना चाहती हैं । इस वीडियो में देखें कि Go Travelicious की डायरेक्टर और #INMO Indore MOM's की फाउंडर कोमल करे जोशी से। जिन्होनें घर- परिवार को संभालते हुये अपने करियर को भी महत्व दिया और एक सफल एंटरप्रेन्योर के रूप में उभर कर सामने आयीं। इस विडियो में जानें कि कोमल कैसे महिलाओं के हित में सामाजिक कार्य करती हैं।
Source: Dainik Bhaskar February 18, 2020 10:41 UTC