चुनाव 2019: प्रचार के दौरान कमल हासन पर फेंकी गई चप्पलें, तीन दिन पहले कहा था- 'आजाद भारत का पहला चरमपंथी हिंदू' - News Summed Up

चुनाव 2019: प्रचार के दौरान कमल हासन पर फेंकी गई चप्पलें, तीन दिन पहले कहा था- 'आजाद भारत का पहला चरमपंथी हिंदू'


कमल हासन ने तीन दिन पहले बयान दिया था कि 'आजाद भारत का पहला चरमपंथी हिंदू' था, उन्होंने नाथुराम गोडसे (Nathuram Godse) द्वारा महात्मा गांधी की हत्या की ओर इशारा करते हुए यह बात कही थी. मदुरै पीठ के न्यायमूर्ति वी पुगलेंधी ने कहा कि प्राथमिकी रद्द करने की याचिकाओं को अवकाश के दौरान तत्काल सुनवाई की याचिकाओं के तौर पर नहीं लिया जा सकता. कमल हासन का बड़ा बयान: आज़ाद भारत का पहला अतिवादी हिन्दू ही था, नाम था नाथूराम गोडसेअरवाकुरिचि पुलिस ने मंगलवार को हासन के खिलाफ भादसं की धाराएं 153 ए और 295 ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी. मंत्री ने कहा था कि हासन के इस बयान के लिए उनकी जीभ काट ली जानी चाहिए. गोडसे को 'पहला हिंदू अतिवादी' बताने पर भड़के तमिलनाडु के मंत्री, कहा- काट देनी चाहिए कमल हासन की जीभउन्होंने कहा कि सच विजयी होता है न कि जाति और धर्म, तथा ‘मैने ऐतिहासिक सच कहा है.'


Source: NDTV May 16, 2019 03:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */