कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर कटाक्ष करते हुए बुधवार को कहा कि अंग्रेजी के शब्दकोश में ‘मोदीलाई (Modilie)' नामक शब्द जुड़ गया है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर कहा, ‘अंग्रेजी शब्दकोश में नया शब्द शामिल हुआ है. कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह ने मीडिया को बताया कि गांधी दोपहर साढ़े तीन बजे विक्रम में भारती के लिए एक रैली को संबोधित करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एकदम सही भविष्यवाणी की थी कि इन दोनों फैसलों के कारण देश की जीडीपी में गिरावट आएगी. राहुल ने प्रधानमंत्री द्वारा हाल ही में अपने पिता के बारे में की गई टिप्पणियों पर भी इशारों ही इशारों में निशाना साधा.
Source: NDTV May 16, 2019 04:30 UTC