चुनाव हारने के बाद डोनाल्ड ट्रंप का पहला भाषण, कहा- हम नॉर्थ कैरोलिना जीतने जा रहे हैं - News Summed Up

चुनाव हारने के बाद डोनाल्ड ट्रंप का पहला भाषण, कहा- हम नॉर्थ कैरोलिना जीतने जा रहे हैं


ट्रंप ने नॉर्थ कैरिलिना रिपब्लिकन पार्टी के 2021 के कंवेंशन में बोलते हुए कहा हम नॉर्थ कैरिलिना जीतेंगे.... एक ऐसे साल में जिसपर मेरी नजरें जमी हुई हैं हम ऐसी जमीन तैयार करेंगे जिससे नॉर्थ कैरिलिना के महान राज्य पर एक बार फिर रिपब्लिकन पार्टी की जीत दर्ज हो सके।वाशिंगटन, एएनआइ। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इशारा किया है कि उनकी नजरें 2024 के चुनाव पर हैं। उन्होंने नॉर्थ कैरोलिना राज्य में भाषण देते हुए कहा कि रिपब्लिकन पार्टी एक बार फिर से 2024 में राज्य में चुनाव जीतेगी।यहां उन्होंने नॉर्थ कैरोलिना रिपब्लिकन पार्टी के 2021 के कंवेंशन में बोलते हुए कहा, 'हम नॉर्थ कैरोलिना जीतेंगे.... एक ऐसे साल में, 2024, जिसपर मेरी नजरें जमी हुई हैं, हम ऐसी जमीन तैयार करेंगे, जिससे नॉर्थ कैरोलिना के महान राज्य पर एक बार फिर रिपब्लिकन पार्टी की जीत दर्ज हो सके।' बता दें कि 2022 में नॉर्थ कैरोलिना में सीनेट के चुनाव होने हैं।We're going to win North Carolina.... We’re going to lay the groundwork for making sure the Republicans once again carry the great state of North Carolina in a year that I look very much forward to-2024: Former US President Donald Trump at North Carolina Republican Convention pic.twitter.com/IU7WqqSRfcफेसबुक ने ट्रंप के अकाउंट्स दो साल के लिए किए निलंबितफेसबुक ने शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट्स को दो साल के लिए निलंबित कर दिया है। बता दें कि ट्रंप के संचार मंच, 'फ्राम द डेस्क आफ डोनाल्ड जे. ट्रंप' नामक एक ब्लाग के लांच होने के एक महीने से भी कम समय में बंद किया जा चुका है। ट्रंप के एक वरिष्ठ सहयोगी जेसन मिलर ने बताया कि पेज को साफ कर दिया गया था। मिलर ने कहा कि पेज 'वापस नहीं आएगा। यह हमारे पास व्यापक प्रयासों के लिए सहायक था और हम काम कर रहे हैं। अमेरिकी चैनल सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, जो लोग पेज पर जाने का कोशिश करते हैं, उनका अब एक वेब फार्म से स्वागत किया जाता है, जिसमें ईमेल या टेक्स्ट संदेश के माध्यम से अपडेट प्राप्त करने के लिए उनकी संपर्क जानकारी मांगी जाती है। गौरतलब है कि ट्रंप केफेसबुक अकाउंट को चार महीने पहले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने के बाद हुई हिंसा के दौरान स्थगित कर दिया गया था। बाद में ट्रंप ने अपनी बहु लारा ट्रंप के फेसबुक पेज के माध्यम से फिर सक्रिय होने की कोशिश की थी और अपना इंटरव्यू पोस्ट किया था लेकिन फेसबुक ने उनके कंटेंट को ब्लॉक कर दिया था।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran June 06, 2021 02:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */