चुनाव जीतने के 20 दिन बाद क्षेत्र में पहुंचे सनी देयोल, लेकिन जनता से रहे दूर - News Summed Up

चुनाव जीतने के 20 दिन बाद क्षेत्र में पहुंचे सनी देयोल, लेकिन जनता से रहे दूर


चुनाव जीतने के 20 दिन बाद क्षेत्र में पहुंचे सनी देयोल, लेकिन जनता से रहे दूरगुरदासपुर, जेएनएन। लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के साथ सांसद बने फिल्म स्टार सनी देयोल चुनाव खत्म होने के 20 दिन बाद अपने क्षेत्र में पहुंचे। लंबा इंतजार करवाने के बाद सनी शुक्रवार देर शाम गुरदासपुर पहुंचे पहले दिन मीडिया और जनता से दूर रहे। उन्होंने इस दौरान किसी से भी मिलने से मना कर दिया।पहले दिन किसी से भी मिलने से किया मना, सुरक्षा कर्मी ने गेट किया बंदसनी देयोल शुक्रवार शाम चार बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचे। वहां से वह कार से शाम करीब छह बजे गुरदासपुर पहुंचे। गुरदासपुर के नवां पिंड सरदारां स्थित उसी कोठी में पहुंचे जहां पर वह चुनाव के दौरान रहे थे। सनी के गुरदासपुर आने की जानकारी भी चुनिंदा भाजपा नेताओं को ही थी। सनी देयोल के यहां आने का पता चलते ही मीडिया भी कोठी के बाहर पहुंच गया लेकिन गेट पर तैनात एएसआइ ने अंदर जाने से रोक दिया। सुरक्षा कर्मी ने बताया कि सनी ने किसी से भी मिलने से मना कर दिया है।दो दिन कहां-कहां जाएंगे तय नहीं : मित्तलभाजपा के जिला प्रधान बाल कृष्ण मित्तल का कहना है कि सनी देयोल दो दिन तक हलके में ही रहेंगे। वे कहां-कहां जाएंगे अभी यह तय नहीं किया गया है। रात को सनी देयोल के शनिवार के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी।यह भी पढ़ें: घर-घर पहुंच रहा मीठा जहर और कहीं आप भी तो नहीं हो रहे शिकार, ऐसे टूट रहा कहरपहाड़ों पर सैर की वीडियो हुई थी वायरलसनी देयोल 23 मई को सांसद बने और 24 मई को मुंबई वापस लौट गए। कुछ दिन पहले सनी देयोल की पहाड़ों में सैर करने की वीडियो वायरल हो रही थी। इस वीडियो पर लोगों ने कई तरह की टिप्पणियां भी की थीं। विरोधी दलों ने सनी की हलके में गैरहाजिरी को भी काफी उछाला था। आखिर 20 दिन बाद सनी वापस गुरदासपुर पहुंच ही गए।यह भी पढें: कैंसर के मरीजाें के लिए खुशखबरी, महज एक इंजेक्शन में होगी डाइग्नोसिसअधिकारियों से करेंगे बैठक, वर्करों से भी होगी मुलाकात : महाजनपठानकोट : सनी दो दिन में अधिकारियों से हलके में होने वाले विकास कार्यों और प्रोजेक्टों के संबंध में बैठक करेंगे। पठानकोट जिला भाजपा अध्यक्ष विपिन महाजन का कहना है कि वह शनिवार को रविवार को हलके में रहेंगे। इस दौरान बूथ कार्यकर्ताओं और प्रमुख वर्करों से भी मिलेंगे। सनी पठानकोट से ही दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह के लिए जाएंगे।हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंपंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Sunil Kumar Jha


Source: Dainik Jagran June 15, 2019 05:05 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */