गुआंक्सी प्रांत के नानिंग में करीब 150 एकड़ खेतों में ड्रैगन फ्रूट की फसल में फूलों आने लगे हैंसर्दी में यहां धूप कम हो जाती है, एक लाख से ज्यादा एलईडी बल्ब से कमी पूरी करने का प्रयासDainik Bhaskar Oct 22, 2019, 10:31 AM ISTनानिंग. चीन में गुआंक्सी प्रांत के नानिंग में करीब 150 एकड़ खेतों में ड्रैगन फ्रूट (पपीते जैसा फल) की फसल खड़ी है। इनमें फूल-फल निकलने लगे हैं। ऐसे में फसल की पैदावार ज्यादा हो, इसके लिए किसानों ने एक लाख से ज्यादा पीले और गुलाबी रंग के एलईडी बल्ब खेतों में लगा रखे हैं।इन्हें रात में जलाया जाता है, ताकि फसल को पर्याप्त रोशनी मिल सके। पिन ली फार्म के प्रमुख झी शू ने बताया कि सर्दी शुरू होते ही फसलों को धूप की रोशनी कम मिलती है। इससे फसल का उत्पादन कम होता है। इस कारण किसान लाइटों के जरिए फसल को रोशनी देते हैं और उसकी पैदावार बढ़ाते हैं।
Source: Dainik Bhaskar October 22, 2019 02:07 UTC