चीन से हर्जाने की मांग: डोनाल्ड ट्रम्प बोले- US और दुनिया को 10 ट्रिलियन डॉलर दे चीन, उसने महामारी फैलाई और लाखों लोग मारे गए - News Summed Up

चीन से हर्जाने की मांग: डोनाल्ड ट्रम्प बोले- US और दुनिया को 10 ट्रिलियन डॉलर दे चीन, उसने महामारी फैलाई और लाखों लोग मारे गए


Hindi NewsInternationalDonald Trump China | Former US President Trump Ask China To Pay 10 Trillion Dollars For Its Role In The Coronavirus Pandemicचीन से हर्जाने की मांग: डोनाल्ड ट्रम्प बोले- US और दुनिया को 10 ट्रिलियन डॉलर दे चीन, उसने महामारी फैलाई और लाखों लोग मारे गएअमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फिर आरोप लगाया है कि कोरोनावायरस चीन की वजह से फैला। शुक्रवार को जारी एक बयान में ट्रम्प ने चीन से अमेरिका और दुनिया को हुए नुकसान की भरपाई करने को कहा। ट्रम्प ने कहा- चीन अमेरिका और दुनिया को 10 ट्रिलियन (10 लाख करोड़ डॉलर) दे। उसने दुनिया को मौत और तबाही दी है। अब हर आदमी और यहां तक कि कथित दुश्मनों ने भी यह कहना शुरू कर दिया है कि राष्ट्रपति ट्रम्प सही दावा करते थे कि कोरोना चीनी वायरस है और वुहान के लैब से ही फैला।यह पहली बार नहीं जब ट्रम्प ने कोरोना को चीनी वायरस कहा हो। पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उन्होंने कई बार इसका जिक्र किया और यहां तक दावा किया था कि उनके पास चीनी साजिश के सबूत मौजूद हों। नई बात ये है कि इस बार उन्होंने दुनिया और अमेरिका के नुकसान की भरपाई की मांग की है।एंथनी फौसी से भी नाराजचीन पर हमला बोलने वाले ट्रम्प डॉक्टर एंथनी फौसी से भी नाराज हैं। जब ट्रम्प राष्ट्रपति थे तो फौसी कोरोना टास्क फोर्स में थे। कई मौकों पर दोनों के बीच अनबन की खबरें आईं थीं। फौसी मास्क, लॉकडाउन और सोशल डिस्टैंसिंग पर जोर देते थे, जबकि ट्रम्प कोरोना को फ्लू और चीनी वायरस बताते रहे। इस बार भी ट्रम्प ने फौसी पर नाम लेकर तंज कसा। कहा- डॉक्टर फौसी को भी कई सवालों के जवाब देने होंगे। ट्रम्प ने जिस ‘कथित दुश्मन’ शब्द का इस्तेमाल किया है, उसका इशारा भी फौसी की तरफ ही ज्यादा समझा जा रहा है।हजारों अमेरिकियों की जान बचाईट्रम्प के मुताबिक- उन्होंने डॉक्टर फौसी की बात न मानकर हजारों अमेरिकी नागरिकों की जान बचाई। वैसे, ट्रम्प के इस ताजा बयान का एक पहलू और है। कुछ दिन पहले डॉक्टर फौसी के कुछ मेल लीक हुए थे। इन्हें देखकर लगता है कि फौसी कोरोना के ओरिजन की हकीकत जानते थे, लेकिन इसे सबके सामने जाहिर करने से परहेज करते रहे। ट्रम्प ने कहा- चीन और फौसी के बीच जो सम्पर्क हुआ वो इतना पुख्ता है कि कोई उसे नजरअंदाज नहीं कर सकता। जब मैंने यही बातें की थीं तो मुझे सनकी कहा गया था।2 साल सस्पेंड रहेगा ट्रम्प का फेसबुक अकाउंटफेसबुक ने कहा है कि ट्रम्प का फेसबुक अकाउंट 2 साल सस्पेंड ही रहेगा। अमेरिकी संसद के अंदर और बाहर हुई हिंसा के बाद ट्रम्प के ट्विटर और फेसबुक अकाउंट सस्पेंड किए गए थे। फेसबुक के मुताबिक, सस्पेंशन 7 जनवरी 2021 से ही काउंट होगा। 7 जनवरी को कैपिटॉल हिल हिंसा के बाद ट्रम्प का फेसबुक अकाउंट सस्पेंड तो किया गया था, लेकिन इसकी मियाद नहीं बताई गई थी। अब ताजा खबर सिर्फ इतनी है कि यह सस्पेंशन 2 साल के लिए होगा। पूर्व राष्ट्रपति 8 जनवरी 2023 से अपना अकाउंट फिर इस्तेमाल कर सकेंगे। हालांकि, इसके पहले फेसबुक एक्सपर्ट्स से यह पता लगवाएगी कि कहीं इस अकाउंट को री-एक्टिवेट करने से पब्लिक सेफ्टी को कोई दिक्कत तो नहीं होगी।अब फौसी की चीन से मांगशुक्रवार को ही एक इंटरव्यू में डॉक्टर फौसी ने कहा- मैं चीन में 2019 में बीमार हुए उन 9 लोगों के मेडिकल रिकॉर्ड्स देखना चाहता हूं, जो अब तक सामने नहीं आए। इससे हम यह पता लग सकते हैं कि यह मामला किसी लैब लीक से जुड़ा है या नैचुरल वायरस है। मैं जानना चाहता हूं कि क्या वो लोग हकीकत में बीमार हुए थे? और अगर वे वास्तव में बीमार हुए थे उनमें क्या लक्षण थे, वे कैसे बीमार हुए? प्रेसिडेंट रहते हुए ट्रम्प के चीन पर 5 बयान


Source: Dainik Bhaskar June 04, 2021 15:36 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...