चीन: बंदे ने एकसाथ पी 10 बीयर, फट गया ब्लैडर - News Summed Up

चीन: बंदे ने एकसाथ पी 10 बीयर, फट गया ब्लैडर


बीयर पीने वाले जरा सावधान हो जाएं। क्योंकि चीन से एक ऐसी खबर आई है जो आपके होश ठिकाने लगा देगी। एक चीनी बंदे ने लगातार 10 बियर पी ली। इसके बाद लगभग 18 घंटों तक अपना पेशाब भी रोके रखा। हुआ ये कि इससे उसका मूत्राशय यानी ब्लैडर ही फट गया।बताते हैं पूरा मामलाहमारे सहयोगी ‘टाइम्स नाओ‘ में छपी खबर के अनुसार, इस शख्स की उम्र 40 वर्ष है। इसका नाम हू है। तबीयत खराब होने पर उसे चीन के पूर्वी प्रांत झेजियांग के झूजी पीपुल्स अस्पताल में ले जाया गया। उसे बहुत दर्द हो रहा था। यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में फिर शख्स को स्कैन किया गया। पता चला कि पेशाब रोकने के कारण उसके ऑर्गन काफी प्रभावित हुए हैं। यहां तक कि उसका मूत्राशय ही फट गया।करना पड़ा ऑपरेशनइसके बाद शख्स का इमरजेंसी ऑपरेशन करना पड़ा। हालांकि, डॉक्टर्स ऑपरेशन के जरिए शख्स के डैमेज ऑर्गन को रिपेयर कर दिया है। पीड़ित की हालत फिलहाल ठीक है। वो रिक्वर कर रहा है। डॉक्टर्स का कहना है कि यह एक रेयर मामला है। ऐसा तभी होता है जब कोई अपने पेशाब को रोकने कोशिश करता है। ब्लैडर लचीला होता है और इसकी क्षमता 350 से 500 मिली लीटर तक होती है। ज्यादातर देर पेशाब रोकने पर परिणाम घातक हो सकते हैं।Feature Image Source: Timesnow


Source: Navbharat Times June 22, 2020 06:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */