Hindi NewsBusinessChina GDP Grew 4 Point 9 Pc In September Quarterकोरोना से चीन की रिकवरी: चीन की आर्थिक विकास दर सितंबर तिमाही में 4.9% रही, अप्रैल-जून तिमाही में भी 3.2% की दर से हुआ था विकासनई दिल्ली 16 घंटे पहलेकॉपी लिंकव्यापारिक आंकड़े भी रिकवरी का संकेत दे रहे हैं, सितंबर तिमाही में चीन का निर्यात साल-दर-साल आधार पर 9.9% और आयात 13.2% बढ़ाएनबीएस के मुताबिक इस साल के पहले 9 महीने में चीन की औसत विकास दर 0.7% रहीकोरोनावायरस महामारी के कारण जनवरी-मार्च तिमाही में 6.8% गिर गई थी चीन की इकॉनोमी1992 में तिमाही जीडीपी आंकड़े शुरू करने के बाद से पहली बार चीन की इकॉनोमी मार्च तिमाही में गिरी थीदुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन ने इस साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 4.9 फीसदी विकास दर्ज किया। नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (एनबीएस) के सोमवार के आंकड़े में यह बात कही गई। यह विकास दर हालांकि अर्थशास्त्रियों के 5.2 फीसदी विकास अनुमान से कम है। ताजा विकास दर के साथ अब चीन ग्लोबल रिकवरी की अगुआई कर रहा है।कोरोनावायरस महामारी के भीषण प्रकोप और इसकी रोकथाम के लिए लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच इस साल की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में चीन की जीडीपी 6.8 फीसदी गिर गई थी। 1992 में तिमाही जीडीपी आंकड़े दर्ज करने की शुरुआत करने के बाद से पहली बार चीन की इकॉनोमी में इस साल मार्च तिमाही में गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि चीन की जीडीपी फिर से तेजी के दायरे में आ गई और इस साल की अप्रैल-जून तिमाही (दूसरी तिमाही) में चीन ने 3.2 फीसदी का आर्थिक विकास दर्ज किया था।ट्रेड के आंकड़े भी रिकवरी का संकेत दे रहेसितंबर तिमाही के व्यापारिक आंकड़े भी रिकवरी का संकेत दे रहे हैं। सितंबर तिमाही में चीन का निर्यात साल-दर-साल आधार पर 9.9 फीसदी और आयात 13.2 फीसदी बढ़ा। पिछले दो दशकों में चीन की औसत जीडीपी विकास दर करीब 9 फीसदी रही है, हालांकि हाल के वर्षों में चीन की विकास दर धीरे-धीरे कम होती गई है।औद्योगिक उत्पादन सितंबर माह में 6.9% बढ़ाएनबीएस के मुताबिक इस साल के पहले 9 महीने में चीन की औसत विकास दर 0.7 फीसदी रही। जून तिमाही के मुकाबले सितंबर तिमाही में विकास दर 2.7 फीसदी रही। सितंबर माह में चीन का औद्योगिक उत्पादन भी 6.9 फीसदी और रिटेल सेल्स 3.3 फीसदी बढ़ा।पूरे साल में 1.9% विकास का अनुमानअंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने अनुमान दिया है कि 2020 में सालभर में चीन की विकास दर 1.9 फीसदी रहेगी। चीन अकेला देश है, जिसमें इस साल विकास दर्ज होने का अनुमान है।
Source: Dainik Bhaskar October 19, 2020 08:26 UTC