चीनी फोन कंपनियों की भारत में बाजार हिस्सेदारी घटेगी: कई चीनी स्मार्टफोन कंपनियों के खिलाफ चल रही 7,300 करोड़ रु की टैक्स चोरी की जांच - News Summed Up

चीनी फोन कंपनियों की भारत में बाजार हिस्सेदारी घटेगी: कई चीनी स्मार्टफोन कंपनियों के खिलाफ चल रही 7,300 करोड़ रु की टैक्स चोरी की जांच


Hindi NewsBusinessMarket Share Of Chinese Phone Companies May Decrease In The Country, Investigation Of Tax Evasion Of Rs 7,300 Crores Going On Against Many Companiesचीनी फोन कंपनियों की भारत में बाजार हिस्सेदारी घटेगी: कई चीनी स्मार्टफोन कंपनियों के खिलाफ चल रही 7,300 करोड़ रु की टैक्स चोरी की जांचनई दिल्ली 16 घंटे पहलेकॉपी लिंकसरकारी दबाव के चलते चीनी स्मार्टफोन कंपनियां भारत में अपनी बाजार हिस्सेदारी गंवा सकती हैं। रेटिंग एजेंसी फिच ने बाजार पर नजर रखने वाली फर्म काउंटरपॉइंट और IDC की रिपोर्ट के हवाले से यह बात कही है।चीनी कंपनियां बाजार हिस्सेदारी गंवा सकती हैंफिच की रिपोर्ट में कहा गया है, 'भारत में डिमांड मजबूत रहेगी, लेकिन हाल ही में सरकारी एजेंसियों द्वारा चीनी स्मार्टफोन कंपनियों के खिलाफ की गई कार्रवाई असर दिखाएगी। चीनी कंपनियां बाजार हिस्सेदारी गंवा सकती हैं।'भारतीय बाजार में शाओमी की हिस्सेदारी 32% घटीभारतीय राजस्व एजेंसियां ओपो, वीवो इंडिया और शाओमी के खिलाफ करीब 7,300 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी के आरोप की जांच कर रही हैं। इसका असर नजर आने लगा है। मसलन, 2021 की दूसरी तिमाही से अब तक भारतीय बाजार में शाओमी की हिस्सेदारी 32% घट चुकी है।स्मार्टफोन मार्केट में चीनी कंपनियों की पैठ मजबूतजून तक देश की टॉप-5 स्मार्टफोन कंपनियों में 4 चीन की हैं, जिनका 63% बाजार पर कब्जा है। टॉप-5 में से एकमात्र सैमसंग चीनी कंपनी नहीं है। चीनी कंपनी शाओमी 19% बाजार हिस्सेदारी के साथ टॉप पर है। हालांकि, बीते साल की तुलना में इसका मार्केट शेयर काफी घट गया है।


Source: Dainik Bhaskar October 01, 2022 18:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */