चिलचिलाती धूप में पुलिस का इम्तिहान - News Summed Up

चिलचिलाती धूप में पुलिस का इम्तिहान


गोरखपुर (ब्यूरो)। दोपहर बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर पहुंचने के बाद ही सुरक्षा कर्मचारी अपने स्थान से हट सके। शनिवार की सुबह दोबारा सभी पुलिस कर्मचारी तय स्थानों पर तैनात हो जांएगे। वीवीआईपी विजिट को देखते हुए 48 घंटे से अधिक समय तक पुलिस अलर्ट मोड में रहेगी। एसएसपी डॉ। विपिन ताडा ने बताया कि कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। बिना अनुमति को किसी भी व्यक्ति को इंट्री नहीं मिल सकेगी। किसी तरह की गड़बड़ी करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।मिनट टू मिनट हुआ रिर्हसल, मौजूद रहे अफसरप्रेसीडेंट रामनाथ कोविंद शनिवार को गोरखपुर पहुंचेंगे। एयरफोर्स के विशेष विमान से पहुंचने के बाद वह सर्किट हाउस जाएंगे। वहां से वह गीता प्रेस के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचेंगे। इसके अलावा गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में दर्शन करने भी जाएंगे। प्रोग्राम के लिहाज से शुक्रवार को एनेक्सी भवन में ड्यूटी प्रभारी, एसपी मनोज कुमार अवस्थी की अगुवाई में रिर्हसल किया गया। डमी प्रेसीडेंट बनाकर सभी जगहों पर ड्यूटियों को चेक किया गया। जो भी कमियां पाई गई हैं उनकेा दूर करने का निर्देश पुलिस अधिकारियों ने दिया।एडीजी से लेकर एसएसपी तक रहे मोबाइलप्रेसीडेंट के प्रोग्राम को लेकर दिनभर तैयारी चलती रही। एयरपोर्ट से लेकर मगहर तक पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की जांच में जुटे रहे। एडीजी अखिल कुमार, डीआईजी जे रविंद्र गौड़, एसएसपी डॉ। विपिन ताडा सहित अन्य पुलिस अधिकारी कार्यक्रमों स्थलों का निरीक्षण करके जानकारी लेते रहे। दिनभर मोबाइल रहने वाले अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्था में जो भी कमी मिली। उसे दूर करने का निर्देश दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रेसीडेंट की सिक्योरिटी में तैनात स्पेशल टीम से कोआर्डिनेशन बनाकर सुरक्षा को पुख्ता किया जा रहा है।


Source: Dainik Jagran June 03, 2022 17:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...