चार टी20 शतक जमाकर भी रोहित शर्मा बाहर, कोहली ने बिना शतक बनाई Wisden की दशक टीम में जगहलंदन, आईएएनएस। दुनिया के सबसे खतरनाक टी20 बल्लेबाजों में से रोहित शर्मा और विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दशक की टी20 टीम में जगह नहीं दी गई है। भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह विजडन के दशक की टी20 टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान एरोन फिंच विजडन ने दशक की टी20 टीम का कप्तान बनाया है।विजडन ने इस दशक के बेहतरीन खिलाड़ियों को मिलाकर एक टी20 टीम तैयार की है। हैरानी की बात यह है कि इस टीम में पहली टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले भारतीय कप्तान और टी20 में सबसे ज्यादा 4 शतक बनाने वाले ओपनर रोहित शर्मा का नाम शामिल नहीं किया गया है।तीसरे नंबर पर कोहली कमाल बल्लेबाजविजडन ने इस टीम में शामिल किए गए भारतीय कप्तान कोहली के बारे में कहा, भले ही कोहली का घरेलू टी20 में रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं रहा लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा नहीं है। कोहली ने 53 की औसत से टी20 में रन बनाए हैं जो इस दशक में सर्वश्रेष्ठ है। निरंतरता बनाए रखने के लिए भले ही थोड़ी धीमी बल्लेबाजी करते है फिर भी उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट काफी अच्छा है।कोहली की बल्लेबाजी शैली को लेकर टीम में इनकी जगह पर बात करते हुए कहा, वह तेज गेंदबाज और स्पिनर के खिलाफ काफी मजबूत हैं। इसके आलावा वो विकटों के बीच काफी तेजी से दौड़ लगाते हैं। नंबर तीन के लिए कोहली एक आदर्श खिलाड़ी हैं। जब जल्दी विकेट गिर जाए तो वह टिककर बल्लेबाजी करते हुए पार संभाल सकते हैं। वहीं उनके पास किसी भी वक्त पारी में रन गति बढ़ाने की क्षमता है। पहले विकेट के लिए बड़ी साझेदारी हुई तो वह नीचले क्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।बुमराह डेथ ओवर में सबसे बेहतरीनभारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बारे में विजडन की तरफ से बतााय गया, बुमरहा का इकोनॉमी 6.71 का है जो डेल स्टेन के बाद दूसरा सबसे बेहतरीन इकोनॉमी रेट है। भले ही यह आंकड़े आपको ज्यादा प्रभावित ना करें लेकिन डेथ ओवर में उनकी गेंदबाज कमाल होती है। जहां 7.27 का इकोनॉमी रेट दुनिया में सातवां सबसे अच्छी रेट है। जबकि तेज गेंदबाजों में यह सबसे बेहतरीन है। बुमराह डेथ ओवर में टीम के लिए तीन सफल ओवर कर सकते है।विजडन के दशक की टी20 टीमएरोन फिंच (कप्तान), कॉलिन मुनरो, विराट कोहली, शेन वॉटसन, ग्लेन मैक्सवेल, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, डेविड विली, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगाPosted By: Viplove Kumarडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran December 30, 2019 08:03 UTC