संक्षेप: Gold Silver Rate 22 Jan.: ट्रंप के तेवर में थोड़े नरम हुए तो सोने-चांदी की अकड़ भी कम हो गई। सर्राफा बाजार में आज दोनों धातुओं के भाव औंधेमुंह गिरे हैं। बुधवार के बंद भाव के मुकाबले आज सोना 2728 रुपये सस्ता हो गया है। वहीं, चांदी आज 15513 रुपये टूटी है।Gold Silver Rate 22 Jan.: ट्रंप के तेवर में थोड़े नरम हुए तो सोने-चांदी की अकड़ भी कम हो गई। सर्राफा बाजार में आज दोनों धातुओं के भाव औंधेमुंह गिरे हैं। मुनाफावसूली के चलते बुधवार के बंद भाव के मुकाबले आज सोना 2728 रुपये सस्ता हो गया है। वहीं, चांदी आज 15513 रुपये टूटी है। जीएसटी समेत चांदी का भाव अब 312691 रुपये प्रति किलो पर आ गया है। जबकि, 24 कैरेट गोल्ड का रेट अब जीएसटी समेत 156043 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।प्यार से लेकर प्रमोशन तक 2026 का पूरा हाल जानें ✨इस गिरावट के बावजूद चांदी इस साल केवल 22 दिनों में 73164 रुपये महंगी हो चुकी है। जबकि, सोने के भाव 18304 रुपये चढ़ा है। आज चांदी का भाव बिना जीएसटी 303584 रुपये प्रति किलो पर खुला। बिना जीएसटी आज सोने के भाव 151499 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुले।बुधवार को चांदी बिना जीएसटी 319097 रुपये पर बंद हुई। इसी तरह सोना बिना जीएसटी 154227 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।यह रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास। अभी यह रेट दोपहर 12 बजे वाला है।कैरेट के हिसाब से गोल्ड के भाव 14 कैरेट गोल्ड का रेट 1596 रुपये टूटा है। आज यह 88627 रुपये पर खुला और जीएसटी समेत यह 91285 रुपये पर है।18 कैरेट गोल्ड में 2046 रुपये की गिरावट है। आज यह 113624 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है और जीएसटी के साथ इसकी कीमत 117032 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।22 कैरेट गोल्ड 2499 रुपये सस्ता होकर 138773 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। जीएसटी संग यह 142936 रुपये है।आज 23 कैरेट गोल्ड भी 2717 रुपये लुढ़क कर 150892 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला। जीएसटी संग इसकी कीमत अब 155418 रुपये हो गई है। अभी इसमें मेकिंग चार्ज नहीं जुड़ा है।
Source: NDTV January 22, 2026 11:14 UTC