Shareट्रेन में चोरी और झपटमारी आम है लेकिन कम ही होता है कि ऐसी वारदातों को अंजाम देने वाले जल्द पकड़ में आ जाए. एक ऐसी ही चोर ने नई दिल्ली से भोपाल जा रही शताब्दी ट्रेन में रेलवे की महिला टिकट इंस्पेक्टर का बैग लूटा. लूट की वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। आरोपी चलती ट्रेन से तुरंत नीचे भी कूद गया. अब दानिश नाम के इस आरोपी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुलिस ने पकड़ लिया है. पता चला है कि दानिश इससे पहले इस तरह की और चोरियों को भी अंजाम दे चुका है.
Source: NDTV October 20, 2019 15:22 UTC