चलती ट्रेन की बोगियों के बीच गिरकर युवक की मौत,VIDEO: प्लेटफॉर्म पर इंतजार करता दिखा, आते ही चढ़ने की हड़बड़ी में गई जान - Muzaffarpur News - News Summed Up

चलती ट्रेन की बोगियों के बीच गिरकर युवक की मौत,VIDEO: प्लेटफॉर्म पर इंतजार करता दिखा, आते ही चढ़ने की हड़बड़ी में गई जान - Muzaffarpur News


चलती ट्रेन की बोगियों के बीच गिरकर युवक की मौत,VIDEO:मुजफ्फरपुर‎ जंक्शन पर शुक्रवार को ट्रेन से कटकर एक शख्स की मौत हो गई। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें शख्स प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर ट्रेन के आने का इंतजार करते दिख रहा है। जैसे ही अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती ‎एक्सप्रेस वहां पहुंची, युवक दो. रेलवे इसे सुसाइड बता रहा है। इसके साथ ही हादसे की जांच भी की जा रही है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज से ये समझ आ रहा है कि शख्स पहले स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करता है। वो ट्रेन में चढ़ना चाहता है तभी पहला गेट निकल जाता है। वो अगले गेट के आने का वेट करता है, गलती से वो 2 कोच के बीच के गैप को कोच का गेट समझ लेता है और अंदर जाने की कोशिश करता है। पलक झपकते ही वो दोनों कोच के बीच गिर जाता है।इन 2 तस्वीरों से समझिए कैसे हुआ हादसाशख्स 2 कोचों के बीच के गैप को गेट समझता है।थोड़ी देर में शख्स 2 कोच के बीच में गिर जाता है।युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। वह 30 साल का था। इधर, इस घटना के बाद जंक्शन पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। सूचना पर आरपीएफ और ‎जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। ‎रेल पुलिस ने शव को ट्रैक से‎ हटाया। वहीं, घटना की वजह से‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎ ट्रेन भी 20 मिनट से अधिक ‎समय तक रुकी रही।युवक पहले ट्रेन के आने का वेट कर रहा था, जैसे ही ट्रेन चली वो अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था।मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर इस घटना के बाद अफरातफरी मची गई।दरअसल, शाम 4:13 बजे गाड़ी‎ संख्या-19165 अहमदाबाद-दरभंगा‎ साबरमती एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर ‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर ‎आई। इसी बीच युवक चलती ट्रेन‎ की दो बोगियों के बीच में कूद गया।‎वहीं, आरपीएफ इंस्पेक्टर भरत प्रसाद‎ ने बताया कि युवक ने ट्रेन से कटकर ‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎आत्महत्या कर ली है। ‎शव की पहचान नहीं हो सकी है। ‎उसके पास से भी कुछ बरामद नहीं‎ हुआ है। रेलवे के सीसीटीवी में पूरी ‎घटना कैद हो गई है।‎


Source: Dainik Bhaskar July 27, 2024 18:24 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...