चक्रवाती तूफान ताऊ-ते: जोधपुर में सुबह से लगी है बारिश की झड़ी, मौसम में घुली ठंडक, गर्मी से मिली निजात - News Summed Up

चक्रवाती तूफान ताऊ-ते: जोधपुर में सुबह से लगी है बारिश की झड़ी, मौसम में घुली ठंडक, गर्मी से मिली निजात


Hindi NewsLocalRajasthanJodhpurThere Has Been A Rain In Jodhpur Since Morning, Cool Weather, Relief From SummerAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपचक्रवाती तूफान ताऊ-ते: जोधपुर में सुबह से लगी है बारिश की झड़ी, मौसम में घुली ठंडक, गर्मी से मिली निजातजोधपुर 7 घंटे पहलेकॉपी लिंकचक्रवाती तूफान ताऊ-ते के प्रभाव से जोधपुर में मंगलवार सुबह से बारिश का दौर शुरू हो गया है। फोटो एल देव जांगिड़चक्रवाती तूफान ताऊ-ते की आहट जोधपुर में महसूस की जा रही है। इसके प्रभाव से कल रात बारह बजे से मौसम में बदलाव आना शुरू हो गया था और सुबह साढ़े छह बजे से रूक-रूक कर हल्की बारिश की झड़ी लगी है। लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर पानी एकत्र होना शुरू हो गया। वहीं लॉक डाउन और ऊपर से बारिश ने लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर दिया है।बारिश के बीच वीर दुर्गादास फ्लाई ओवर से गुजरते वाहन।जोधपुर में बादल छाए हुए है और रिमझिम बारिश का दौर चालू है। सुबह से लगी बारिश की झड़ी सावन का अहसास करा रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण मौसम में ठंडक घुल गई है। इस कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिल गई है। कोरोना का फैलाव रोकने के लिए लागू लॉक डाउन के कारण लोगों को आज शानदार मौसम के बावजूद मन मसोस कर रहना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में जोधपुर के सभी मिर्ची बड़ा बनाने वाली दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ती है, लेकिन इस बार लॉक डाउन के कारण सभी दुकानें बंद है। ऐसे में लोग घरों में ही बैठे है।जोधपुर में मंगलवार सुबह से हो रही बारिश के बीच ऐसा नजर आया मेहरानगढ़ फोर्ट।यह कहना है मौसम वैज्ञानिकों कामौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर दिशा में बढ़ने की वजह से यह जोधपुर संभाग में अच्छी बारिश करेगा। इसका ज्यादा असर उदयपुर, पाली, सिरोही, जालोर व डूंगरपुर में रहेगा। जबकि जोधपुर, अजमेर व कोटा संभाग में कुछ स्थानों पर करीब 50 से 60 किमी गति से हवाएं चलने तथा भारी से अतिभारी बारिश की संभावना है। गुजरात में देर रात प्रवेश करने के बाद इसके उत्तर दिशा में बढ़ने की उम्मीद है, यानि इसकी दिशा राजस्थान की तरफ रहेगी। लेकिन राजस्थान तक पहुंचते-पहुंचते यह डिप्रेशन के रूप में बदल जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यह राजकोट से उदयपुर व फिर जोधपुर की तरफ बढ़ सकता है। इससे यहां तेज बारिश की संभावना बनेगी।


Source: Dainik Bhaskar May 18, 2021 05:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...