चक्रवाती तूफान ताऊ ते का असर अलवर में भी: दो दिन से लगातार घने बादल छाए, सुबह से बूंदाबांदी भी शुरू, प्रशासन भी चौकस - News Summed Up

चक्रवाती तूफान ताऊ ते का असर अलवर में भी: दो दिन से लगातार घने बादल छाए, सुबह से बूंदाबांदी भी शुरू, प्रशासन भी चौकस


Hindi NewsLocalRajasthanAlwarFor Two Days, There Was Dense Cloud, Drizzle Started From Morning, Administration Also AttentiveAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपचक्रवाती तूफान ताऊ ते का असर अलवर में भी: दो दिन से लगातार घने बादल छाए, सुबह से बूंदाबांदी भी शुरू, प्रशासन भी चौकसअलवर 6 घंटे पहलेकॉपी लिंकअलवर जिले में घने बादल छाए रहे।अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ताऊ ते का असर अलवर जिले में भी है। एक दिन पहले ही यह तूफान राजस्थान की सीमा को छू चुका है। जिसके कारण सोमवार से अलवर जिले में घने बादल छाए हुए हैं। मंगलवार सुबह से बूंदाबांदी भी होने लगी है। हालांकि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अलवर प्रशासन भी पूरी तरह चौकस है।तापमान भी लगातार कमजिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान कम हुआ है। अब चक्रवात के कारण घने बादल हैं। इस वजह से अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। जो कि दो -तीन दिन पहले ही 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। जबकि करीब 15 दिन पहले अलवर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था। लेकिन, पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार बादल छाने और हल्की बारिश होने का दौर जारी था। अब दो दिन से चक्रवात का असर है। घने बादल छाए हुए हैं और बूंदाबांदी है। प्रदेश भर में इसका असर होने के कारण तापमान में गिरावट है।चेतावनी और सावधानीकोरोना महामारी के चलते सरकार ने सख्ती गाईडलाइन जारी की है। ताकि अस्पतालों में भर्ती मरीजों पर कोई संकट नहीं आए। इस कारण प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। आवश्यक कदम भी उठाए गए हैं। अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि आवश्यक पेट्रोल-डीजल का इंतजाम रखें। तूफान में लाइट जाती है तो अस्पताल में भर्ती मरीजों का इलाज प्रभावित नहीं हो। वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों को अलर्ट किया हुआ है।


Source: Dainik Bhaskar May 18, 2021 04:46 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...