Dainik Bhaskar Feb 08, 2019, 08:44 AM ISTगुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र में कार्यक्रम के दौरान मायावती पर बोला हमलाकहा- भाजपा और विपक्षी दलों के बीच चल रहा है संघर्षचंदौली. भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष और चंदौली से सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडये पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि 28 साल पहले मायावती साइकिल से चलती थीं लेकिन आज वह 46 करोड़ रुपए इनकम टेक्स जमा करती हैं। पांडेय ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके पिता जी स्कूल में मास्टर थे। उनका अपना कोई कारोबार नहीं था लेकिन आज लखनऊ के मॉल एवेन्यू में 300 कमरे का होटल बन रहा है। यह सब कैसे हो रहा है।चंदौली में गुरुवार को एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पांडेय ने यह बातें कही। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए महेंद्र पांडेय ने कहा कि आज देश के जितना चोरी करने वाले नेता हैं। चोरी करने वाली पार्टियां एक जगह खड़ी हो गई हैं और अकेले मोदी को टारगेट कर रहे हैं। इस देश को ईमानदार प्रधानमंत्री चाहिए न की चोर चाहिए। हिंदुस्तान को बहुत आगे कोई ले जा सकता है तो गरीब का बेटा नरेंद्र दामोदर दास मोदी ही आगे ले जा सकता है। आज वह गरीबों के साथ हैं। देश के साथ हैं इसीलिए दुनियाभर में भारत आगे बढ़ा रहा है |
Source: Dainik Bhaskar February 08, 2019 03:11 UTC