Dainik Bhaskar May 24, 2019, 07:49 PM ISTकहा- पीएम मोदी ने राहुल को कराया शीर्षासन, अब उन्हें ध्यान योग करना चाहिएबाबा ने चुनाव में हारे कांग्रेस नेताओं को अनुलोम विलोम और कपालभाति करने की सलाह दीचंडीगढ़. लोकसभा चुनावों में भारी बहुमत से भाजपा की जीत को लेकर बाबा रामदेव काफी खुश हैं। शुक्रवार को चंडीगढ़ पहुंचे बाबा रामदेव ने कहा, 'केरल के वायनाड में राहुल गांधी की जीत से कांग्रेस अनाथ होने से बच गई। पीएम मोदी ने उन्हें शीर्षासन तो करा ही दिया, अब उन्हें ध्यान योग करना चाहिए।'रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह ऐतिहासिक जीत आने वाले 20 सालों के लिए प्रभावी है। उन्होंने विकास की जो बुनियाद रखी थी, उसके ऊपर भवन खड़ा होने का समय आ गया। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ा। इससे प्रियंका का राजनीतिक करियर बच गया। उन्हाेंने चुनाव हारने वाले कांग्रेस नेताओं को अनुलोम-विलोम और कपालभाति करने की सलाह भी दी।
Source: Dainik Bhaskar May 24, 2019 13:19 UTC